Thagalaan on OTT

Thangalaan on OTT: इंतजार हुआ खत्म, चियान विक्रम की बहुचर्चित फिल्म ‘तंगलान’ ओटीटी पर हुई रिलीज

चियान विक्रम, साइथ के उन कलाकारों में से हैं, जिनकी हर एक फिल्म अपने आप में मास्टर पीस साबित होती है और दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक अपना छाप छोड़ती है। ‘तंगलान’ ऐसी ही एक बहुचर्चित फिल्म है, जिसके ओटीटी रिलीज का विक्रम के फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि फैंस का ये इंतजार खत्म हो चला है… चियान विक्रम की बहुचर्चित फिल्म ‘तंगलान’ ओटीटी (Thangalaan on OTT) पर रिलीज हो चुकी है।

गौरतलब है कि एक्शन एडवेंचर से भरपूर ‘तंगलान’ इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। वैसे देखा जाए तो इस फिल्म ने भले ही व्यवसायिक रूप से अच्छा प्रदर्शन न किया हो पर इसने फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। यही वजह है कि फैंस इसके ओटीटी का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे, जो कि 4 महीने बाद पूरी हुई। हालांकि यह फिल्म बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से ओटीटी पर रिलीज की गई है। दरअसल, यह फिल्म मंगलवार, 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘तंगलान’के डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने 35 करोड़ रुपये में खरीदा है। फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की चर्चाएं तो काफी दिनों से हो रही थी, पर समय को लेकर अटकले थीं। अब जब यह फिल्म बिना किसी पूर्व सूचना दिए अचानक से ओटीटी पर रिलीज हुई है तो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। ऐसे में विक्रम के फैंस फिल्म की रिलीज (Thangalaan on OTT) को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि पा. रंजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रम के अलावा पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन, आनंदसामी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *