भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर इस वक्त साउथ सिनेमा का बोलबाला है, जहां एक से बढ़कर एक साउथ फिल्में देखने को मिल रही हैं। South movies आजकल न सिर्फ अच्छी कमाई कर रही हैं बल्कि दर्शकों को भी खूब भा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘सीता रामम’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है। बता दें कि तेलुगू में ये फिल्म जहां पहले ही ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, वहीं अब हिंदी में फिल्म ओटीटी (Sita Ramam in Hindi on OTT) पर रिलीज होने जा रही है।
जी हां, अब हिंदी भाषी दर्शक भी घर बैठे फिल्म ‘सीता रामम’ का आनंद ले सकते हैं। दरअसल, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर हिंदी में 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म का एक इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर करते हुए इसके ओटीटी रिलीज (Sita Ramam in Hindi on OTT) की जानकारी दी है।
बात करें फिल्म ‘सीता रामम’ की ये 60 के दशक में स्थापित बेहद खूबसूरत प्रेम कहानी है, जिसमें लव स्टोरी के साथ ही भारत-पाक संबंधों पर नजर डाला गया है। फिल्म में प्रेम और दूसरे इंसान के लिए कुछ करने की भावना के जरिए दो देशों के बीच की आपसी कट्टरता को मिटाने की बात कही गई है। इस फिल्म में दो काल खंडों की कहानी की दिखाई गई है, जो एक फौजी और एक प्रिंसेस की प्रेम कहानी के जरिए जुड़ी हुई है। कुल मिलाकर ये एक बेहद मनमोहक कहानी है जिसका अंत दर्शकों को इमोशनल कर जाता है।
ऐसे अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अब आपके लिए बेहद सुनहरा मौका है, आप घर बैठे फिल्म ‘सीता रामम’ को हिंदी में देख सकते हैं। याद दिला दें कि ये फिल्म Disney + Hotstar पर 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।