Ponniyin selvan on OTT

Ponniyin selvan on OTT: ऐश्वर्या राय की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर हो चुकी है रिलीज, जानिए कहां और कैसे देख पाएंगे

सोशल मीडिया के हंगामे और जबरदस्त पब्लिसिटी वाले जमाने में एक पापुलर फिल्म बिना किसी अनाउंसमेंट के रिलीज कर दी जाए सुनने में अजीब लगता है। पर कुछ ऐसा ही हुआ है ऐश्वर्या राय की बहुचर्चित फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के साथ। जी हां, बता दें कि मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ बिना किसी अग्रिम सूचना के ओटीटी प्लेट फॉर्म (Ponniyin selvan on OTT) पर रिलीज कर दी गई है।

दरअसल, अमेज़न प्राइम ने ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के डिजिटल राइट्स खरीदें और ‘पे पर व्यू’ के आधार पर इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम दर्शकों के लिए रिलीज किया है। यानि कि इन भाषाओं में ये फिल्म देखने के लिए अमेज़न प्राइम वीडियो के दर्शकों को सब्सक्रिप्शन के अलावा अलग से 199 रुपए भुगतान करने पड़ेंगे। वहीं हिंदी दर्शकों के लिए अभी फिल्म के ओटीटी रिलीज (Ponniyin selvan on OTT) का इंतजार करना होगा।

गौरतलब है कि फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) 30 सितंबर को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को भारत के साथ दुनियाभर में बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कमाई के मामले में तो इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा दिया। मालूम हो कि Ponniyin Selvan सीधा मुकाबला 30 सितंबर को रिलीज हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ से था। पर विक्रम वेधा इस ऐतिहासिक महाकाव्य के सामने कहीं टिक नहीं पाई।

बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ सुपरस्टार विक्रम के साथ ही प्रकाश राज, तृषा, कार्थी और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। ऐसे इस फिल्म को लेकर ऐश्वर्या राय के हिंदी भाषी फैंस में तो उत्साह है ही, वहीं साउथ की भारी फैन फॉलोइंग के चलते भी ये फिल्म रिलीज होने के साथ ही धूम मचा रही है।

ये भी पढ़ें-
Netflix upcoming series Khakee: नीरज पांडे दिखाएंगे IPS अमित लोढ़ा की कहानी, नेटफ्लिक्स पर जल्द आ रही वेब सीरीज ‘खाकी’

One thought on “Ponniyin selvan on OTT: ऐश्वर्या राय की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म ओटीटी पर हो चुकी है रिलीज, जानिए कहां और कैसे देख पाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *