Ott releases june 2021

Ott releases june 2021: ‘द फैमिली मैन 2’ से लेकर विद्या बालन की शेरनी तक, जून का ओटीटी मेन्यू है जबरदस्त

कोरोना की दूसरी लहर के चलते सिनेमाघरों में सन्नाटा पसर चुका है, तमाम फिल्मों की रिलीज डेट टल चुकी हैं। पर इस बीच अच्छी बात ये हैं कि डिजिटल एंटरटेनमेंट के चलते सिने प्रेमियों के लिए मनोरंजन का डोज़ नहीं रूकने वाला है। बता दें कि जून के महीने में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको जून में रिलीज होने वाली ऐसी हैं फिल्मों (Ott releases june 2021) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसलिए ये आर्टिकल पूरा पढ़ें और लिस्ट जरूर चेक कर लें।

‘द फैमिली मैन 2’

family man 2

जून की इस ओटीटी मेन्यू (Ott releases june 2021) में पहले नम्बर पर शामिल है मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ । जी हां, बता दें कि ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन अमेज़न प्राइम वीडियो पर चार जून से स्ट्रीम होगा। वैसे देखा जाए तो ये सीरीज काफी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि इस बार मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत के सामने कई नई चुनैतियां भी हैं.. पत्नी संग विवाद का मामला जहां अब फैमिली काउंसलिंग सेंटर तक पहुंच चुका हैं तो वहीं अब नई जॉब के साथ उसकी दुनिया भी बदल चुकी है। इसके अलावा इस सीजन में श्रीकांत( मनोज बाजपेयी) का सामना राजी (सामंथा अक्किनेनी) से होना है।

शेरनी

vidya balan film sherni

जून की इस ओटीटी मेन्यू (Ott releases june 2021) का जो दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण है वो है विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’। कुछ ही दिनों पहले ‘शेरनी’ से विद्या का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के जून में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने की औपचारिक घोषणा की थी, हालांकि इसकी फाइनल रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि फिल्म शेरनी इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी है, जिसमें विद्या वन अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म शेरनी का निर्देशन अमित मसुर्कर कर रहे हैं, जो इससे पहले न्यूटन जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं।

सनफ्लॉवर

Ott releases june 2021 Sunflower web series

 

जून में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की डार्क कॉमेडी सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। जी5 के लिए बनाई गई इस सीरीज का निर्देशन विकास बहल और राहुल सेनगुप्ता ने किया है। मर्डर मिस्ट्री वाली इस सीरीज का केंद्र सनफ्लॉवर नाम की एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी है, जिसके निवासी बने हैं सुनील ग्रोवर। वहीं इस सीरीज में इंस्पेक्टर दिगेंद्र के किरदार में रणवीर शौरी तो इंस्पेक्टर तांबे के रूप में गिरीश कुलकर्णी दिखेंगे। बता दें कि रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी द्वारा निर्मित, ज़ी5 ऑरिजिनल की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ का प्रीमियर पर 11 जून 2021 को होगा।

स्केटर गर्ल

Ott releases june 2021 - Skater girl

ये स्पोर्ट्स पर आधारित एक इंडियन-अमेरिकन फिल्म है, जिसमें उत्तर भारत के एक गांव के छोटी लड़की सी लड़की के हुनर को दिखाया गया है। दरअसल, वो लड़की स्केटिंग के कॉन्सेप्ट से अनजान है, पर वो लकड़ी एक पट्टे से छोटे पहिए जोड़कर उसे इधर से उधर ढुलाती है। ऐसे में उसके गांव में आई एक फॉरेनर उस लड़की के स्केटिंग के प्रति हुनर को पहचान लेती है। जिसके बाद वो लड़की के इस हुनर को तराशती है, साथ ही उसकी तरह गांव के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करती है। वैसे तो ये यह फिल्म साल 2020 में थिएर्टस में रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब इसे 11 जून 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है।

एंथोलॉजी सीरीज ‘रे’

Ray teaser

द फैमिली मैन 2 के अलावा मनोज बाजपेयी की दूसरी सीरीज ‘रे’ भी जून के महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। दरअसल, ये दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे के जीवन और काम पर आधारित पर एक एंथोलॉजी सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी के अलावा अली फज़ल, के के मेनन और गजराज राव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का टीजर 28 मई को रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि ये सीरीज 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

फाइंडिंग अनामिका

Madhuri dixit web series Finding anamika

वहीं जून के इस ओटीटी मेन्यू में (Ott releases june 2021) माधुरी दीक्षित की बहुचर्चित सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ भी शामिल है। दरअसल नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के भी जून में रिलीज़ होने की संभावना है। गौरतलब है कि इस सीरीज़ से माधुरी दीक्षित अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। कहानी की बात करें तो ये सुपरस्टार अनामिका की कहानी है, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है। इसके बाद उसके हंसते खेलते परिवार के राज़ धीरे धीरे खुलते हैं। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ संजय कपूर, मानव कौल और सुहासिनी मुले जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 
Hindi classic movies online: ओटीटी पर मौजूद हैं ये क्लासिक फिल्में, क्या आपने देखी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *