Dharmendra Ott Debut: ओटीटी का क्रेज फैंस के बीच दिन पर दिन जिस तरह से बढ़ता जा रहा है, डिजिटल प्लेट फॉर्म के प्रति फिल्मी सितारों का झुकाव भी उतनी तेजी से बढ़ रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों बॉलीवुड के तमाम छोटे बड़े सितारे ओटीटी पर आगाज कर रहे हैं, इस कड़ी में अब बीते जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र भी जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 ने हाल ही में अपनी अपकमिंग ओरिजिनल सीरीज ‘ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड’ की अनाउंसमेंट की है। दरअसल, ये एक पीरियड ड्रामा सीरीज है, जिसमें मुगल साम्राज्य के दौरान उत्तराधिकार के लिए की गई राजनीति दिखाई जाएगी। बता दें ज़ी5 की इस पीरियड ड्रामा सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर के रूप में नजर आएंगे तो अदिति राव हैदरी अनारकली के किरदार में नजर आएंगी। वहीं आशिम गुलाटी प्रिंस सलीम, ताहा शाह प्रिंस मुराद, जरीना वहाब रानी सलीमा, और मिर्जा हकीम के रूप में राहुल बोस नजर आएंगे। इनके अलावा इस सीरीज में जानेमाने अभिनेता धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार में नजर आएंगे।
बुधवार को सुबह अभिनेता ने सीरीज ‘ताज- डिवाइडेड बाय ब्लड’ से अपने लुक को शेयर करते हुए अपनी इस नई जर्नी (Dharmendra Ott Debut) के बारे में फैंस को बताया। धर्मेंद्र ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दोस्तो मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं, जोकि एक सूफी संत थे… मेरा किरदार छोटा पर महत्वपूर्ण है, उसके लिए आपकी शुभकामनाओं का आकांक्षी हूं’।
Friends, i am playing Shaikh Slim Chishti ….a sufi saint, in film Taaj. A small but an important role………need your good wishes 🙏 pic.twitter.com/IQpAoaS67y
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 15, 2023
गौरलतब है कि इस सीरीज का निर्देशन रोनाल्ड स्कैल्पेलो कर रहे हैं और वहीं इसकी कहानी साइमन फैंटाजो ने लिखी है।