डिजिटल एंटरटेनमेंटं की दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। खासकर नेटफ्लिक्स (Netflix) ने तो दुनियाभर में अपनी फैन फॉलोइंग बना रखी है, जिनके लिए वो एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्मों का निर्माण कर रहा है। साथ ही अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रति फैंस के बढ़ते रुझान को देखते हुए नेटफ्लिक्स लगभग हर रोज कुछ नया करने की कोशिश कर रहा है। इस कड़ी में अब एक कदम आगे जाकर Netflix दर्शकों को लुभाने के लिए Netflix Original Series के कपड़े और सामान ऑफर कर रहा है।
जी हां, अगर आप भी Netflix शोज के डाई-हार्ड वाले फैन हैं और इन शोज के थीम वाले कपड़े या एक्सेसरीज खरीदने का शौक रखते हैं, तो आपको बता दें कि आपका ये शौक भी Netflix पूरा करने जा रहा है। असल में हाल ही में नेटफ्लिक्स ने ई-कॉमर्स मार्केट में कदम रखा है और अपने ऑनलाइन स्टोर के जरिए कंपनी Netflix Original Series जैसे कि Stranger Things, Lupin के लिमिटेड-एडिशन कपड़े, एक्सेसरीज और लाइफस्टाइल के बाकी सामान बेचने जा रही है।
वैसे फिलहाल नेटफ्लिक्स का ये ऑनलाइन स्टोर अमेरिका में लॉन्च किया गया है, पर कंपनी की तरफ ये इस बात की जानकारी दी गई है कि जल्द ही इसे दूसरे देशों के मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाना है । गौरतलब है कि फिलहाल Netflix अपनी लोकप्रिय एनीमेशन सीरीज Yasuke और Eden के आइटम्स को बेच रही है। लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी अपने ऑनलाइन स्टोर में The Crown,The Queen’s Gambit, Orange Is the New Black जैसे शोज के कपड़े और लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट शामिल कर सकती है।
बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के पास Netflix Original Series के आधार पर सैकड़ों प्रोडक्ट्स की लाइसेसिंग डील्स हैं, जिन्हें Target, Walmart, Amazon, H&M, Sephora जैसे अन्य रिटेलर्स द्वारा मार्केट में बेचा जाता है।
Netflix should be entry in retail market.