इस वीकेंड को दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाने की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पूरी तैयार कर रखी है। जी हां, इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज (Weekend OTT releases) की बात करें तो एक तरफ जहां अमेज़न प्राइम वीडियो पर विद्या बालन की ‘शेरनी’ रिलीज हो चुकी है तो वहीं नेटफ्लिक्स पर धनुष की ‘जगमे थांदीराम’ भी धूम मचाने आ गई है। इन बड़ी फिल्मों के अलावा और भी कई शो और फिल्में हैं जो इस वीकेंड पर रिलीज हुई हैं, चलिए इन सभी के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं।
शेरनी (Sherni)
Weekend OTT releases में पहले नम्बर पर है 18 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली विद्या बालन की फिल्म शेरनी। कहानी की बात करें तो फिल्म शेरनी इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी है, जिसमें विद्या बालन ने वन अधिकारी की भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि फिल्म शेरनी (Sherni) का निर्देशन अमित मसुर्कर ने किया है, जो इससे पहले न्यूटन जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं चूंकि शकुंतला देवी के बाद ये विद्या की ये दूसरी फिल्म है जोकि अमेजन प्राइम पर रिलीज होनी है। ऐसे में इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें काफी पढ़ चुकी हैं।
जगमे थांदीराम (Jagame thandhiram)
18 जून को नेटफ्लिक्स पर धनुष की चर्चित फिल्म ‘जगमे थांदीराम’ भी रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि धनुष की फिल्म Jagame thandhiram पिछले साल ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो पाया और अब ये सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई है। कि फिल्म वाई नॉट स्टूडियोज के शशिकांत द्वारा निर्मित इस फिल्म में धनुष के साथ गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रसिद्ध अभिनेता जेम्स कॉस्मो, संचना नटराजन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, कलैयारासन और वाडिवुक्कारासी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
फादरहुड (Fatherhood)
केविन हार्ट (Kevin Hart) की मुख्य भूमिका वाली फिल्म फादरहुड, भी इस वीकेंड की बड़ी रिलीज है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी पत्नी की अप्रत्याशित मृत्यु के बाद अपनी एक दिन की बच्ची को एकल पिता के रूप में पालना शुरू करता है। ऐसे में देखा जाए तो ये दिल को छू लेने वाली इमोशनल ड्रामा है, जिसमें केविन हार्ट के अलावा अल्फ्रे वुडार्ड, लिल रिल होवेरी, देवांडा वाइज, एंथनी कैरिगन और पॉल रेसर ने भी अहम भमिकाएं निभाई हैं।
लुका (Luca)
डिज्नी Disney और पिक्सर Pixar की लेटेस्ट एनिमेटेड फिल्म लुका भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 18 जून से स्ट्रीम कर रही है। स्टोरी की बात करें तो ये एक काल्पनिक समुद्र तटीय शहर Portorosso की पृष्ठभूमि में लुका और अल्बर्टो नाम के दो दोस्तों की कहानी है। कहानी का ट्विस्ट ये है कि लुका और अल्बर्टो दोनों समुद्री राक्षस हैं, जो इटली, यूरोप के देशों में कुछ अच्छे पल गुजारने के लिए मनुष्यों का रूप धारण करते हैं।
इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर इलाइट सीजन 4 (Elite Season 4) और सो नॉट वर्द इट (So Not Worth It), बुक माय शो स्ट्रीम पर ट्रू अडवेंचर ऑफ द वुल्फ बॉय(True Adventures of the Wolfboy), ऑफिशिय सीक्रेड (Official secrets) और स्कमबाग (Scambag) भी इस वीकेंड पर रिलीज (Weekend OTT releases) हुई हैं।