भारत में ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों को रिझाने में लगे हुए हैं। इस कवायद में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने दर्शकों के लिए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का पिटारा खोल दिया है। इसमें अजय देवगन, सुष्मिता सेन, शबाना आज़मी, शेफाली शाह और कीर्ति कुलहरी से लेकर डिनो मारिया और प्रतीक गांधी तक, कई बड़े सितारों की फिल्में और सीरीज शामिल है। चलिए आपको इस बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
हॉटस्टार ने शेयर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक
दरअसल, 27 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वीडियो शेयर कर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक शेयर की है। Har Watch Top Notch के कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में अजय देवगन की ‘भुज’ और ‘रुद्र’, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम की ‘भूत पुलिस’, सुष्मिता सेन की ‘आर्या 2’, के के मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ और प्रिया बापट, अतुल कुलकर्णी, एजाज खान और सचिन पिलगांवकर स्टारर सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स 2’ जैसे मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स शामिल है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही हैं ये नई सीरीज
वहीं इस वीडियो में कुछ नए प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी सामने आई है, जिसमें स्कैम 1992 फेम अभिनेता प्रतीक गांधी की वेब सीरीज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स (Six Suspects) और शेफाली शाह, कीर्ति कुलहरी की ह्यूमन (Human), राज बब्बर और पूनम ढिल्लों की ‘दोज प्राइसी ठाकुर गर्ल्स’ (Those pricey thakur girls), शबाना आज़मी, डिनो मारिया, कुणाल कपूर और दृष्टि धामी की ‘द अम्पायर’ (The Empire), सिद्धार्थ, जावेद जाफरी और ऋत्विक साहोर स्टारर सीरीज ‘एस्केप लाइव’ (escaype live), टिस्का चोपड़ा और मनोज पाहवा की ‘फीयर 1.0’ (Fear 1.0) शामिल हैं।
बता दें कि, मंगलवार 27 जुलाई को एक वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने सभी आगामी फिल्मों और सीरीज की जानकारी साझा की है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में डिज्नी प्लस हॉटस्टार अध्यक्ष सुनील रेयान के साथ कलाकारों ने भी हिस्सा लिया । इस मौके पर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए हॉटस्टार के ग्राहकों को आने वाले दिनों में विविधतापूर्ण मनोरंजन सामग्री परोसने का वादा किया है।