असुर 2

रोमांच का सुपरडोज़ लेकर जल्द आ रही है असुर 2, अरशद वारसी ने शुरू की शूटिंग

क्राइम थ्रिलर सीरीज पसंद करने वाले दर्शकों के लिए बीते साल वूट सेलेक्ट पर रिलीज में हुई वेब सीरीज ‘असुर’ अलग ही रोमांच लेकर आई थी। अरशद वारसी स्टारर सस्पेंस से भरपूर इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ऐसे मे फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए सीरीज के मेकर्स इसका दूसरा सीजन असुर 2 लेकर आ रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू की जा चुकी है।

अरशद वारसी असुर में फ़ोरेंसिक अफसर धंनजय राजपूत के किरदार में नजर आए हैं

असुर 2 के सेट से अरशद वारसी की तस्वीर आई सामने

जी हां, बता दें कि रहस्य और रोमांच के सुपरडोज़ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने असुर 2 जल्द ही दस्तक देने वाली है। वैसे तो असुर के दूसरे सीजन को लेकर चर्चाएं काफी समय से हैं, पर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर असुर 2 के सेट से अरशद वारसी की एक तस्वीर शेयर कर इसकी शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की गई है।

साइंस और माइथोलॉजी के तानेबाने पर आधारित है ‘असुर’

वहीं बात करें ‘असुर’ के पहले सीजन की तो IMDB पर 10 में से 8.4 रेटिंग पाने वाली में कामयाब रही सीरीज ‘असुर’ साइंस और माइथोलॉजी के तानेबाने पर आधारित है। सीरीज असुर का पूरा टाइटल है.. ‘असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड‘, जिसका मुख्य किरदार बचपन की एक घटना के कारण खुद को असुर मान बैठा है। वैसे उसके पास तेज दिमाग और दुनियादारी का पूरा ज्ञान है, ऐसे में वो एक चक्रव्यूह रचता है, जिसमें दो क्राइम अफसर फंसते चले जाते हैं।

Web series Asur

इस तरह आठ एपिसोड की इस वेब सीरीज़ में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं घटती जाती हैं कि आगे की कहानी के बारे में अंदाजा लगाना असंभव सा लगता है। कुल मिलाकर वूट सेलेक्ट पर रिलीज हुई इस वेब सीरीज की कहानी अपने आप में बेहद रोचक और अलग है, जो दर्शकों को अलग ही अनुभव देती है।

बता दें कि वॉयकॉम 18 की डिजिटल शाखा टिपिंग प्वाइंट द्वारा निर्मित सीरीज असुर 2 का निर्देशन ओनी सेन कर रहे है, जिसमें जिसमें बरूण सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, शारिब हाशमी के साथ कुछ नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 
Kangana ranaut Digital Debut: बेहद धाकड़ होने वाला है कंगना रनौत का डिजिटल डेब्यू, फैंस हो जाएं तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *