सोनी लिव की सीरीज ‘स्कैम 1992’ से लोकप्रियता पाने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) एक बार फिर लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। जी हां, बता दें कि प्रतीक गांधी बहुत जल्द Disney plus hotstar की सीरीज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ (Six suspects) में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्माण अजय देवगन कर रहे हैं। खास बात ये हैं कि इस सीरीज में निर्देशन और निर्माण से लेकर स्टारकास्ट, सब कुछ बेहद जबरदस्त है। चलिए आपको इस बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
Six suspects में ऋचा चड्ढा के साथ नजर आएंगे प्रतीक गांधी
दरअसल, अजय देवगन वेब सीरीज ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ (Six suspects) का निर्माण प्रीति सिन्हा के साथ मिलकर कर रहे हैं। बता दें कि प्रीति दिवंगत फिल्ममेकर विनय सिन्हा की बेटी हैं, जिन्होंने अंदाज़ अपना अपना’ जैसी अविस्मरणीय कॉमेडी फिल्म का निर्माण किया था। वहीं इस सीरीज का निर्देशन मशहूर फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं। स्टारकास्ट की बात करें तो इस सीरीज में प्रतीक गांधी के साथ ऋचा चड्ढा, शारिब हाशमी और आशुतोष राणा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 27 जुलाई को एक प्रोमो के जरिए इस सीरीज की पहली झलक शेयर की है।
प्रतीक गांधी की दूसरी हिंदी सीरीज है ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’
गौरतलब है ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ (Six suspects) सीरीज, पिछले साल आई ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के बाद प्रतीक गांधी की दूसरी हिंदी सीरीज है। ऐसे में फैंस के लिए तो ये बड़ा सरप्राइज है ही, वहीं प्रतीक गांधी भी इस प्रोजेक्ट को लेकर खासा उत्साहित दिख रहे हैं। मंगलवार, 27 जुलाई को Disney plus hotstar के वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान अभिनेता प्रतीक गांधी ने इस सीरीज के बारे में बात करते कहा कि ‘सिक्स सस्पेक्ट्स ने उन्हें एक ऐसी भूमिका में दी है, जो उनके 16 साल के करियर में उनके द्वारा किए गए किसी भी प्रयास से अलग है’।
वहीं ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ (Six suspects) के अलावा प्रतीक गांधी की निर्देशक अरशद सईद की फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ भी पाइप लाइन में है, जिसमें वो तापसी पन्नू के साथ नज़र आने वाले हैं। बता दें कि कि प्रतीक गांधी pratik gandhi एक गुजराती फिल्म और थिएटर अभिनेता रहें है, जिन्हें हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच पहचान हंसल मेहता द्वारा निर्देशित वेब सीरीज स्कैम 1992 से मिली है। ऐसे में ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ (Six suspects) से प्रतीक गांधी के फैंस की काफी उम्मीदें बंध चुकी हैं।