Thalaivi

कंगना रनौत की Thalaivi नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज, जानिए डेट और पूरी डिटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपकमिंग फिल्म थलाइवी (Thalaivi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच कंगना रनौत के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि एक तरफ जहां फिल्म थलाइवी 10 सितम्बर को थिएटर में रिलीज होने जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी दर्शकों को भी इस फिल्म को घर बैठे देखने का मौका मिलने वाला है।

थिएटर रिलीज के 2 सप्ताह बाद ओटीटी पर रिलीज होगी ‘थलाइवी’

जी हां, बता दें कि थलाइवी का हिंदी वर्जन थिएटर रिलीज के 2 सप्ताह बाद यानि 24 सितंबर या फिर उसके बाद किसी दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकता है। लेकिन वहीं थलाइवी के तमिल और तेलुगु वर्जन फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होंगे। गौरतलब है कि Thalaivi के ओटीटी रिलीज के चलते ही फिल्म के मेकर्स और सिनेमाघरों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी हुई है।

Thalaivi के ओटीटी रिलीज को लेकर थिएटर्स संचालकों को है आपत्ति

दरअसल, कोरोनाकाल से पहले थिएटर के बाद फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने का समय अंतराल 8 हफ्ते हुआ करता था। पर कोरोना काल में ये समय घटाकर 4 हफ्ते किया गया। वहीं अब फिल्म ‘थलाइवी’ का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज के महज दो सप्ताह बाद ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रहा है। ऐसे में सिनेमाघरों के संचालकों की तरफ से इसे लेकर आपत्ति जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देश की दो बड़ी मल्टीप्लेक्स संचालक पीवीआर और आइनॉक्स ने इसी के चलते Thalaivi के हिंदी वर्जन को अपने थिएटर्स में पहले रिलीज करने से मना कर दिया था। हालांकि कंगना रनौत की अपील के बाद अब पीवीआर संचालकों ने कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ के तमिल और तेलुगू वर्जन को थिएटर्स में रिलीज करने का फैसला कर लिया है।

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित है फिल्म

वहीं बात करें फिल्म ‘थलाइवी’ की तो ये तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित है, फिल्म में दिवंगत जयललिता के फिल्मी सफ़र के साथ राजनीतिक जीवन को भी दिखाया जाना है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अरविंद स्वामी, भाग्यश्री और राज अर्जुन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *