डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का नया आयाम दिया है। क्योंकि यहां नेपोटिज्म नहीं, हुनर का जलवा कायम है… जो जितना बेहतर कर रहा है, दर्शकों की पसंद के साथ ही उसे उतना ही काम मिल रहा है। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी उन्ही कलाकारों में से एक हैं जिनका जलवा डिजिटल प्लेटफॉर्म कायम हो चुका है। इस आर्टिकल में हम पंकज त्रिपाठी की कुछ ऐसी ही सीरीज (Pankaj Tripathi Web Series) के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होनें लोकप्रियता के नए आयाम स्थापित किए हैं।
मिर्जापुर (Mirzapur)

अमेज़न प्राइम वीडियो को भारतीय दर्शकों में किसी सीरीज ने पहचान दिलाई है वो है मिर्जापुर। इस एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोली है, जिसके किरदारों ने फैंस के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी है। खासकर मिर्जापुर की पृष्ठभूमि में रची गई इस सीरीज में शहर के दबंग अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया (Kaleen bhaiya) के किरदार में पंकज त्रिपाठी का जलवा देखने लायक रहा है।
सेक्रेड गेम्स (Sacred games)
पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज (Pankaj Tripathi Web Series) की लिस्ट में नेटफ्लिक्स की पापुलर सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ भी शामिल है। सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन में जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे ने अपने अभिनय का रंग जमाया तो वहीं साल 2019 में आए इसके दूसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी की उपस्थिति ने इस वेब सीरीज का रोमांच और बढ़ा दिया।
क्रिमिनल जस्टिस (Criminal justice)
बात अगर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज (Pankaj Tripathi Web Series) की हो रही है तो साल 2019 में आई डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) को कोई कैसे भूल सकता है। वैसे तो इस सीरीज में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए थे, पर वकील माधव मिश्रा (Madhav Mishra) के रूप मे अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर सारी लाइम लाइट लूट ले गए पंकज त्रिपाठी। वहीं इस साल रिलीज हुए इसके दूसरे सीजन में भी पंकज त्रिपाठी का किरदार और अभिनय दोनो काफी उम्दा रहा है।
बता दें कि पंकज त्रिपाठी की इन वेब सीरीज (Pankaj Tripathi Web Series) के अलावा पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें ‘गुड़गांव’, ‘मिमी, ‘गुंजन सक्सेना’ और ‘लूडो’ जैसी पापुलर फिल्में शामिल हैं।
पंकज त्रिपाठी वेव सीरीज के सबसे पसंदीदा अभिनेता हैं ।इनकी केवल उपस्थिति वेव सीरीज को हिट करने के लिए प्रयाप्त है ।