माधुरी दीक्षित… वो नाम जिसने बॉलीवुड को कई सारी सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी तो फैंस को अनगिनत सपने। ऐसे में अब अगर माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit) की कोई वेब सीरीज आए तो उसकी दीवानगी तो फैंस के सिर चढ़कर बोलेगी ही। जी हां, हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित के अपकमिंग शो The Fame Game की, जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स की ओरिजनल सीरीज The Fame Game से माधुरी दीक्षित डिजिटल डेब्यू कर रही हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ ही संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी मुले, लक्ष्यवीर सरन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस सीरीज का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्माटिक इंटरटेनमेंट ने किया है, वहीं निर्देशन का जिम्मा लिया है करिश्मा कोहली और बिजॉय नाम्बियार। कहानी की बात करें तो ये सुपरस्टार अनामिका की कहानी है, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है। इसके बाद उसके बेहद खुशहाल जिंदगी और परिवार के राज़ धीरे धीरे खुलते हैं।
मालूम हो कि पहले इस सीरीज का नाम ‘फाइंडिंग अनामिका’ (Netflix Show Finding Anamika) रखा गया था और इसी नाम से बीते साल इसका टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। वहीं अब नए नाम के साथ ही इस शो की रिलीज डेट अनाउंस की गई है। बता दें कि माधुरी दीक्षित अभिनीत सीरीज The Fame Game अगले महीने 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। माधुरी दीक्षित ने अपने इस अपकमिंग शो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘अजनबी सी है उसकी दुनिया, अनकही है उसकी कहानी.. पर अब वो आ रही है अपनी कहानी दुनिया के सामने लेकर’।
गौरतलब है इससे पहले माधुरी दीक्षित करण जौहर की फिल्म ‘कंलक’ में नजर आई थी। वैसे देखा जाए तो न तो फिल्म ‘कंलक’ को ही उतनी सफलता मिल पाई और न ही फिल्म में माधुरी के किरदार को वाजिब तारीफें। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि माधुरी दीक्षित की The Fame Game दर्शकों को कितनी पसंद आती है। वैसे ये शो माधुरी दीक्षित के लिए इसलिए भी खास है कि इसके जरिए वो डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना कदम रखने जा रही हैं।