एक तरफ जहां थिएर्टस में बहार लौटने लगी है तो वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी बड़ी फिल्मों की दस्तक जारी है। इस कड़ी में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ (Mission Cinderella) भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने जा रही है।
जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार और रकूल प्रीत स्टारर फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 135 करोड़ रुपये में खरीदा लिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म मई के महीने में ईद के मौके पर Disney+Hotstar पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि ‘मिशन सिंड्रेला’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म होगी इससे पहले अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ और ‘अतरंगी रे’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।
मालूम हो कि फिल्म (Mission Cinderella) के ओटीटी पर रिलीज किए जाने की वजह इसके जॉनर को बताया जा रहा है। असल में फिल्म ‘मिशन सिंड्रेला’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये ओटीटी दर्शकों को अधिक पसंद आएगी। क्योंकि थिएटर्स में बड़े स्केल की लार्जर दैन लाइफ वाली फिल्में ही खासकर चल पाती हैं। ऐसे में ‘मिशन सिंड्रेला’ के मेकर्स ने इसको ओटीटी पर रिलीज किए जाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि वशू भगनानी के प्रोडक्शन में बनी मिशन सिंड्रेला को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले अक्षय कुमार की बेल बॉटम को डायरेक्ट कर चुके हैं।
वहीं बात अक्षय कुमार की करें तो इन दिनों वो अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को थिएटर में रिलीज होने जा रही है, जिसमें अक्षय के साथ जैकलीन और कृति सेनन नजर आने वाली हैं। इनके अलावा अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, राम सेतु, गोरखा, ओह माय गॉड 2, सेल्फी और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में पाइप लाईन में हैं।