बॉलीवुड के तमाम सितारों की तरह मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी अब ओटीटी की राह पकड़ने जा रही है। दरअसल, मलाइका रिएलिटी शो (Moving With Malaika) के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि जिस अंदाज में उन्होनें अपने Didgital Debut की जानकारी फैंस के साथ साझा की, उससे तो उनके फैंस भी धोखा खा गए।
असल में मलाइका अरोड़ा ने गुरुवार को सुबह ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होनें अपनी शर्रमाती हुई एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘और मैंने इसके लिए हां कह दिया’। ऐसे में जैसे ही मलाइका की ये पोस्ट सामने आई लोग इसे उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते (Malaika arora Arjun kapoor relationship) को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगें। फैंस को लगा कि अर्जुन कपूर ने मलाइका को शादी के लिए प्रपोज किया है और मलाइका ने उसके लिए ‘हां’ कहा है।
लेकिन लोगों की ये गलतफहमी तब दूर हो गई जब मलाइका ने इसे लेकर अपना दूसरा पोस्ट किया और उसमें ये बताया कि उन्होनें ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए ‘हां’ कहा है। इसके साथ ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने साफ किया कि उन्होनें पहले पोस्ट में क्या इशारा किया था। मलाइका ने शो के पोस्टर के साथ लिखा कि ‘मैंने Disney plus Hotstar के साथ अपने नए रियलिटी शो के लिए हां कहा है, जहां आप मुझे अधिक करीब से और व्यक्तिगत रूप से जान पाएंगे, जैसा पहले कभी नहीं हुआ है… वैसे, आप लोगों को क्या लगा कि मैं किस बारे में बात कर रही थी?
बता दें कि मलाइका का ये रिएलिटी शो अगले महीने 5 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। गौरतलब है कि मलाइका टीवी के ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ जैसे शो को जज कर चुकी हैं। वैसे ये पहला शो होगा जहां मलाइका अपनी निजी जिंदगी को फैंस के साथ साझा करेंगी। वहीं शो का कॉन्सेप्ट भी पूरी तरह से नया है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये शो (Moving With Malaika) दर्शकों को कितना पसंद आता है?