रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जो सामान्य किरदारों से अलग चैलेंजिंग भूमिकाए निभाने के लिए जाने जाते हैं। ओटीटी पर भी रणदीप हुड्डा अब एक ऐसे ही इंटेंस रोल में नजर आने वाले हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘कैट’ (Randeep hooda web series CAT) की, जोकि जल्द ही Netflix पर रिलीज होने जा रही हैं।
जी हां, बता दें कि रणदीप हुड्डा की अपकमिंग सीरीज ‘कैट’ की रिलाज डेट सामने आ चुकी है। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले जहां इस सीरीज का दमदार टीजर सामने आया था, वहीं अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी है। दरअसल, ये सीरीज (Randeep hooda web series CAT) अगले महीने नेटफ्लिक्स पर 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। वैसे ये रणदीप हुड्डा की दूसरी नेटफ्लिक्स सीरीज है, इससे पहले नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट ‘एक्सट्रैक्शन’ (Extraction) में रणदीप नजर आ चुके हैं।
वहीं बात करें वेब सीरीज ‘कैट’ की कहानी की तो ये गुरनाम सिंह नाम के शख्स की कहानी है, जो अपने भाई को ड्रग्स रैकेट से बचाने की कोशिश में पुलिस का मुखबिर बनता है। लेकिन इसके बाद वो खुद पुलिस, भ्रष्ट सरकार और ड्रग्स का धंधा करने वाले अपराधियों के बीच फंस जाता है। अब वो किस तरह से इस जाल से बाहर निकल पाता है, सीरीज इसी बारे में हैं।
बता दें कि इस सीरीज में रणदीप हुड्डा के साथ हसलीन कौर, सुविंदर विक्की, गीता अग्रवाल, दक्ष अजीत सिंह, सुखविंदर चहल, के.पी. सिंह, काव्या थापर, दानिश सूद जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।