साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली (Bahubali The Beginning) ने भारतीय सिनेमा के इतिहास में नए कीर्तिमान रच दिए थें। इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी ही थी कि 2 साल लंबे अंतराल के बाद आई इसके दूसरे भाग Bahubali The Conclusion को भी लोगों ने जमकर सराहा था। बाहुबली के प्रति फैंस की इसी दीवानगी को देखते हुए नेटफिलिक्स अब बाहुबली का प्रीक्वल ‘बाहुबली बिफोर द बिगनिंग’ वेब सीरीज के रूप में लेकर आ रहा है। लेकिन इससे पहले ही इस प्रोजेक्ट को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
नेटफिलिक्स ने तैयार प्रोजेक्ट को किया कैंसिल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस प्रोजेक्ट की शूटिंग काफी हद तक पूरी की जा चुकी थी और इसमें 100 करोड़ रूपए खर्च भी कर दिए गए थे। पर अब खबर आ रही है कि नेटफिलिक्स ने शूट किए गए प्रोजेक्ट को कैंसल कर दिया है।खबरों के मुताबिक नेटफ्लिक्स को बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग का तैयार हुआ वर्जन बिल्कुल पंसद नहीं आया। ऐसे में नेटफ्लिक्स ने इस कंटेट को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह देने से साफ इंकार कर दिया।
200 करोड़ में दोबारा बनेगी बाहुबली बिफोर द बिगनिंग
असल में नेटफ्लिक्स ने बाहुबली के पहले दो प्रोजेक्ट को लेकर फैंस का जो प्यार और उत्साह देखा है, उसके चलते ये फैसला किया है कि इसका अगला भाग और भी अधिक आकर्षक हो। सूत्रों की माने तो 200 करोड़ के बजट के साथ इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से लाने की प्लानिंग की गई है। इसके लिए मेकर्स, इस वेब सीरीज के स्क्रिप्ट, स्टार कास्ट से लेकर तकनीकी टीम पर दोबारा काम कर रहे हैं। इस तरह से रिजेक्टेड कंटेंट की लागत को मिला दिया जाए तो पूरा खर्चा 300 करोड़ का हो जाएगा।
प्रीक्वल में शिवगामी की कहानी आएगी सामने
दरअसल, बाहुबली की प्रीक्वल ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’ में दोनो फिल्मों से पहले की कहानी को दर्शकों के सामने आएगी। 9 एपिसोड की वेब सिरीज को एसएस राजामौली और नेटफ्लिक्स मिलकर बना रहे हैं, जोकि आनंद नीलकंठन की किताब ‘द राइज ऑफ शिवगामी’ पर आधारित है। असल में इसमें माहिष्मती राज की महारानी शिवगामी की शुरुआत जिंदगी की कहानी को दिखाया जाएगा।
गौरतलब है कि पहले प्रोजेक्ट में मृणाल ठाकुर ‘शिवागामी’ के युवावस्था के रूप मुख्य किरदार में नजर आने वाली थीं। ऐसे में पहले प्रोजेक्ट के कैंसिल होने के बाद देखने वाली बात होगी कि नए प्रोजेक्ट में मृणाल ठाकुर शिवगामी के किरदार को निभाएंगी या नहीं।
Thanks for updates