थिएटर्स खुलने के बावजूद फिल्ममेकर्स का झुकाव ओटीटी की तरफ बरकरार है और यही वजह है कि अभी भी ओटीटी पर बड़ी फिल्मों की दस्तक जारी है। बता दें कि अब इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन की ‘दसवीं’ (Abhishek bachchan movie Dasvi) भी शामिल हो चुकी है।
जी हां, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और यामी गौतम (Yami Gautam) की चर्चित फिल्म ‘दसवीं’ थिएटर्स की बजाए सीधे ओटीटी पर रिलीज जा रही है। दरअसल, सोमवार (14 मार्च) को फिल्म के टीजर के साथ ही इसकी ओटीटी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई है। बता दें कि फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। दसवीं के टीजर रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर लिखा गया है, ‘दसवीं की परिक्षा के लिए गंगाराम चौधरी और सभी छात्रों को ऑल द बेस्ट’।
असल में, फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन दबंग नेता के किरदार में हैं जो किसी मामले में जेल पहुंच जाता है। पर वहां जब उसे अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है, तो उसमें शिक्षा की ललक जगती है और वो जेल में रहने के दौरान दसवीं की परीक्षा पास करता है। गौरतलब है कि जियो स्टूडियो और दिनेश विजान के मैडोक प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है।
बता दें कि फिल्म दसवीं में यामी गौतम और निमरत कौर भी नजर आन वाली हैं। यामी इस फिल्म में जहां आईपीएस ऑफिसर ज्योति देसवाल के किरदार में तो वहीं निमरत कौर बिमला देवी नाम का किरदार निभा रही हैं। फिलहाल दसवीं का टीजर फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं और इसे देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं (Abhishek bachchan movie Dasvi) क्या कमाल करती है?मालूम हो कि इससे पहले अभिषेक बच्चन की बिगबुल और बॉब बिस्वॉस ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।