मसाला और फॉर्मूला फिल्मों से उब चुके दर्शकों के बीच आज कंटेंट बेस्ड फिल्मों के लिए अलग ही आकर्षण देखने को मिल रहा है। जैसा कि हाल ही में रिलीज हुए एक फिल्म के टीजर ने सबका ध्यान खींचा है, दरअसल हम बात कर रहे हैं हिना खान की अपकमिंग फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ की। जी हां, अपनी दिलचस्प कहानी और रोमांच के चलते इस फिल्म का टीजर (Country of Blind Teaser) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी मशहूर अंग्रेज लेखक एचजी वेल्स की शॉर्ट स्टोरी पर द ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ पर आधारित है। फिल्म में हिना खान और शोएब निकाश शाह ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। मालूम होकि इस फिल्म का निर्माण रहमत शाह काज़मी, तारिक खान, ज़ेबा साजिद और नमिता लाल ने किया है, वहीं फिल्म का लेखन और निर्देशन रहमत शाह काज़मी ने किया है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में एक ऐसी दुनिया के बारे दिखाया गया है, जहां सभी लोग अंधे हैं जो पूरी तरह से देख नहीं पाते। वहीं इस अनोखी सी दुनिया में जब आंखों से देख पाने वाला व्यक्ति आता है, तो वो इस दुनिया में खुद अनोखा बन जाता है और फिर उस व्यक्ति और इस असमान्य सी दुनिया में अस्तित्व का टकराव होता है। इस तरह से इस फिल्म की कहानी काफी रोचक है, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। यहां देखिए फिल्म का टीजर (Country of Blind Teaser)…
आपको बताते चलें कि ये फिल्म 6 अक्टूबर को अमेरिका में रिलीज हो रही है।