अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही खबरों में बनी हुई है। इस बहुचर्चित फिल्म के कमजोर प्रदर्शन के चलते जहां इसके मेकर्स और स्टार्स को लेकर कई सारी खबरें सुनने को मिल रही हैं, वहीं इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट ये है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर (Prithviraj on ott) रिलीज होने जा रही है।
जी हां, बता दें कि अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 1 जुलाई को ओटीटी पर (Prithviraj on ott) रिलीज वाली है। दरअसल, फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और यशराज और प्राइम वीडियो के बीच हुई मेगा डील के तहत ये फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले इस डील के तहत सैफ अली खान और रानी मुर्खजी स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ और रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो चुकी हैं। वहीं इसके बाद रनबीर कपूर की ‘शमशेरा’ भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
बात करे फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तो इसकी कहानी चंदबरदाई लिखित काव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाया है। वहीं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से मानुषी छिल्लर ने राजकुमारी संयोगित के किरदार में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। जबकि फिल्म में सोनू सूद ने चंदबरदाई और आशुतोष राणा ने जयचंद के किरदार में रंग भरा है।बता दें कि फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
हालांकि बड़े स्टार्स के बावजूद ये फिल्म दर्शकों के उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। खासकर अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए काफी ट्रोल किया गया है। सिनेमाघरों में ये खराब प्रदर्शन के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। हालांकि देखा जाए तो ओटीटी दर्शकों को घर बैठे इस फिल्म को देखने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए क्योंकि प्राइम मेम्बर्स इसे सब्सक्रिप्शन के साथ बिलकुल मुफ्त देख सकते हैं।