आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ बीते काफी दिनों से चर्चाओं में है, वहीं इस फिल्म को लेकर ताजा अपडेट ये है कि थिएटर्स की बजाय ये सीधे ओटीटी पर रिलीज (Darlings on OTT) होने जा रही है।
जी हां, बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘डार्लिंग्स’ सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने इसका सौदा नेटफ्लिक्स के साथ पक्का कर लिया है और इसकी औपचारिक घोषणा नेटफ्लिक्स की तरफ से मंगलवार को की गई है। मंगलवार को नेटफ्लिक्स के साथ ही फिल्म के स्टार्स ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है, जिसमें इसके ओटीटी रिलीज (Darlings on OTT) की जानकारी रोचक तरीके से दी गई है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘डार्लिंग्स’ बतौर निर्माता, एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण आलिया की नई फिल्म कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज साथ मिलकर कर रही है। बात करें फिल्म की कहानी की तो ये मां-बेटी की कहानी है, जो बाहरी परिस्थितियों से लड़ते हुए अपनी पहचान और प्यार को कायम रखती है।
फिल्म में शेफाली शाह, आलिया भट्ट की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं, वहीं आलिया और शेफाली के साथ ही फिल्म में विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। वहीं का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं, जो इससे पहले ‘फोर्स 2’, ‘फन्ने खां’ और ‘पति पत्नी औऱ वो’ जैसी फिल्में लिख चुकी हैं।