आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर फैंस के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। ऐसे में ओटीटी दर्शकों को भी इस फिल्म के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार रहा है और फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जी हां, बता दें कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ओटीटी रिलीज (Gangubai Kathiawadi On OTT) के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पिछले महीने 25 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म थिएटर रिलीज के 8 सप्ताह बाद 22 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। हालांकि, कोरोनाकाल के दौरान थिएटर रिलीज के चार हफ्तों बाद ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने लगी हैं। पर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बॉक्स आफिस पर अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसे 8 सप्ताह बाद ओटीटी पर रिलीज (Gangubai Kathiawadi On OTT) करने का फैसला किया है।
वहीं बात करें फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तो संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की कहानी कमाठीपुरा की गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित है, जिसने सेक्स वर्कर से सोशल वर्कर बनने तक के सफर तय किया था। संजय लीला भंसाली फिल्म के लिए पत्रकार हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई में को आधार बनाया है।
फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का लीड रोल निभाया है तो वहीं अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी, सीमा पाहवा और जिम सरभ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।