कोविड गाइडलाइंस और दर्शकों की सिनेमाघरों से दूरी को देखते हुए थियेटर रिलीज के बाद जल्दी ही ओटीटी रिलीज का चलन इन दिनों बढ़ गया है। हाल ही में अक्षय कुमार की बेलबॉटम ने थियेटर रिलीज के कुछ हफ्तों बाद ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक दे दी थी। अब चर्चा है कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर ‘चेहरे’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है (Chehre ott release)।
दरअसल, पिछले दिनों थियेटर में रिलीज हुई फिल्म ‘चेहरे’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में तक लाने में पूरी तरह से विफल रही। ऐसे में अब फिल्म को अधिक से अधिक दर्शकों के पहुंचाने के लिए ओटीटी रिलीज (Chehre ott release) का फैसला लिया गया है। बता दें कि फिल्म इसी सप्ताह 30 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर पर रिलीज होनो जा रही है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कहानी इमरान हाशमी के इर्द गिर्द घूमती है जो एक एड डायरेक्टर की भूमिका में हैं। जो एक दिन बर्फ के तूफान में फंस जाते हैं और मदद मांगने के रेस्ट हाऊस में पहुंचते हैं। जहां उनकी मुलाकात अभिताभ बच्चन, अन्नू कपूर समेत अन्य कास्ट से होती है। इस रेस्ट हाउस में इमरान हाशमी को एक खेल के जाल फंसा लिया जाता है। तो क्या इमरान हाशमी जाल में फंसे रह जाएंगे या दिग्गज अभिनेताओं के हाथ नाकामी लगेगी.. जवाब 30 सितंबर को अमेज़न प्राइम पर मिलेगा।
गौरतलब है कि फिल्म चेहरे को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले ‘गली गली चोर है’ और ‘गोड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म की सहयोगी कास्ट की बात की जाए तो इसमें जाने माने अभिनेता रघुवीर यादव, क्रिस्टल डिसूजा, समीर सोनी, सिद्धांत कपूर भी नजर आते हैं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर चर्चा में रहीं रिया चक्रवर्ती भी फिल्म का हिस्सा है।
वहीं बात की जाए इमरान हाशमी की तो वह बहुत जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली हॉरर थ्रिलर ‘डिबुक’ में नजर आएंगे जो एक मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक होगी।