एक तरफ जहां बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ओटीटी पर बतौर एक्टर डेब्यू करने की कवायद में लगें है तो वहीं अनुष्का शर्मा इन सबसे एक कदम आगे जाकर खुद का ओटीटी प्लटेफॉर्म Clean OTT लॉन्च करने जा रही है, जोकि अपने आप बेहद खास होगा।
जी हां, बता दें कि अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं, जो अभिनय के अलावा प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी पूरी तरह से सक्रीय हैं। गौरतलब है कि ‘पाताल लोक’ और ‘बुलबुल’ जैसी सीरीज के निर्माण के जरिए अनुष्का शर्मा की कंपनी ‘क्लीन स्लेट’ फिल्म्ज़ जहां डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख चुकी हैं तो वहीं अब उनकी कंपनी दुनिया का पहला महिला केंद्रित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Clean OTT लॉन्च करने करने जा रही है।
दरअसल, मंगलवार (1 मार्च) को अनुष्का शर्मा के भाई और प्रोड्यूसर कर्णेश शर्मा ने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘क्लीन ओटीटी’ के लॉन्च की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि Clean OTT नेशनल, इंटरनेशनल लेवल पर फिल्मों, सीरीज और डॉक्यूमेंड्री का निर्माण करेगा। Clean OTT पर प्रसारित होने वाली सभी कंटेंट महिला केंद्रित होंगे, जोकि क्लीन स्लेट फिल्म्ज़ से जुड़े निर्देशकों, पटकथा लेखकों, अभिनेताओं और निर्माताओं की एक अनुभवी टीम प्रस्तुत करेगी। इनके अलावा ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नई प्रतिभाओं को भी मौका देगी।
Clean OTT के लॉन्च के बारे में बात करते हुए कर्णेश शर्मा ने कहा है कि ‘मैंने हमेशा दिल और दिमाग को प्रभावित करने वाली कहानी की शक्ति में विश्वास किया है और मैं इस जिम्मेदारी के प्रति सचेत हूं कि मनोरंजन प्लेटफॉर्म पर ऐसी कहानियों का निर्माण और प्रचार करना है जो पूर्वाग्रह का समर्थन नहीं करती हैं… सदियों से पितृसत्ता ने कहानी कहने को नियंत्रित किया है, और एक आदमी के रूप में मैंने हमेशा महसूस किया है कि पुरुष भी कथा, बातचीत और सत्ता परिवर्तन में समान भूमिका निभाते हैं।
कर्णेश आगे कहते हैं कि उनकी कपंनी महिला अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताओं को विशेष स्थान देगी और भारत को दुनिया की सबसे महानतम फिल्में औक कंटेंट देने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही Clean OTT वैश्विक लैंगिक रूढ़ियों को चुनौती देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।