कॉमेडी के साथ थ्रिल का अपना ही मजा होता है, यही वजह है कि आजकल डार्क कॉमेडी फिल्मों का खूब चलन है। इसी कड़ी में जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘गुड लक जैरी’ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। चलिए आपको इस फिल्म Good Luck Jerry के बारे में विस्तार से बताते हैं।
दरअसल, कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म ‘गुड लक जैरी’ का पोस्टर और रिलीज डेट जारी किया था, वहीं अब इस फिल्म Good Luck Jerry का एक नया पोस्टर सामने आया है। बात करें इस पोस्टर की तो इसमें जाह्नवी कपूर, गैंगेस्टर्स के बीच डर सहमी सी बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को शेयर कर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शेयर करते हुए लिखा है, ‘पूरे गैंग को एक्सपोज कर दिया? गुड लक जेरी’ ।
गौरतलब है कि फिल्म ‘गुड लक जैरी’ तमिल फिल्म Kolamaavu Kokila की हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सेन ने किया है। फिल्म की कहानी के केंद्र में एक लड़की है जो स्वभाव से बेहद सीधी और मासूम है, पर पैसों की तंगी के चलते ड्रग के रैकेट में फंस जाती है। अब वो इस गैंग से किस तरह बाहर निकलती है, फिल्म में इसी बारे में है। कुल मिलाकर ये डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें थ्रिल के साथ कॉमेडी का पुट देखने को मिलेगा।
आनंद एल राय द्वारा निर्मित इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म ‘गुड लक जैरी’ इसी महीने 29 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।