आजकल ‘डार्क कॉमेडी’ वाली फिल्में और सीरीज दर्शकों को भा रहे हैं। वहीं दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए मेकर्स भी ऐसी सीरीज खूब बना रहे हैं। अगर आपको भी ‘डार्क कॉमेडी’ पसंद है तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही कुछ सीरीज की लिस्ट, जिसमें क्राइम की थ्रिल के साथ कॉमेडी का भी अपना मजा है। तो चलिए नजर डालते हैं हिंदी डार्क कॉमेडी सीरीज (Dark comedy Hindi series) की इस लिस्ट पर…
सनफ्लावर
सुनील ग्रोवर स्टारर जी5 की डार्क कॉमेडी सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। बात करें कहानी की तो मर्डर मिस्ट्री वाली इस सीरीज का केंद्र सनफ्लॉवर नाम की एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी है, जिसके निवासी बने हैं सुनील ग्रोवर। एक रोज सनफ्लावर सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में एक शख्स की मौत हो जाती है, जिसकी जांच इंस्पेक्टर दिगेंद्र (रणवीर शौरी) और इंस्पेक्टर तांबे (गिरीश कुलकर्णी) कर रहे हैं और उनका पहला शक जाता है सनफ्लॉवर हाउसिंग सोसाइटी के निवासी सोनू (सुनील ग्रोवर) पर। सोनू से पुलिस सवाल-जवाब करती है, पर सोनू की हरकतें और जवाब दोनों ही मजाकियां होतें हैं। वैसे क्या सोनू वास्तव में बेवकूफ है या फिर हकीकत छुपाने के लिए ऐसा ढोंग रच रहा है, यही इस कॉमेडी थ्रिलर का असली रोमांच हैं।
अ सिंपल मर्डर
हमारी इस लिस्ट (Dark comedy Hindi series) में सोनीलिव की वेब सीरीज ‘अ सिंपल मर्डर’ भी शामिल है, जिसकी डार्क कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। कहानी की बात करें तो इसका मुख्य किरदार मनीष (मोहम्मद जीशान अय्यूब) पैसों की तंगी के चलते बीवी के तानों से परेशान है, ऐसे में जब एक दिन उसे गलती से 10 लाख के बदले एक मर्डर की सुपारी मिल जाती है, तो वो उसे मना नहीं कर पाता और निकल पड़ता है एक सिंपल मर्डर की राह पर। ये मर्डर उसे ऐसे रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाती है, जहां कई सारी अप्रत्याशित घटनाएं घटती हैं।
हालांकि कहानी को कुछ ऐसे ढ़ाला गया है, इस क्राइम सीरीज में अच्छी खासी डार्क कॉमेडी देखने को मिलती है। कलाकारों की बात करें तो इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रिया आनंद, यशपाल शर्मा और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकार ने बेहतरीन काम किया है।
हसमुख
नेटफ्लिक्स की ये सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसमें पापुलर कॉमेडियन वीर दास लीड रोल में नजर आए। इसी सीरीज में वीर दास ने यूपी के सहारनपुर के हसमुख नाम के कॉमेडियन का किरदार निभाया है, जो अपने गुरु गुलाटी को मार कर पहली बार स्टेज़ पर आता है और लोगों को हंसाना शुरू करता है। इसके बाद उसे ऐसा अहसास होता है कि कत्ल करने के बाद उसमें साहस आता है, जिसके चलते वो स्टेज पर अच्छी कॉमेडी कर पा रहा है। ऐसे में उसका मैनेजर जिम्मी द मेकर उसके लिए हर स्टेज शोज़ से पहले एक कत्ल की व्यवस्था करता है।
वहीं एक रोज हसमुख का एक वीडियो वायरल होता है, जिसके बाद उसे मुंबई के एक कॉमेडी शो में एंट्री मिल जाती है। पर यहां भी उसे कॉमेडी के लिए कत्ल करना होता है, जिसके चलते उसके पीछे पुलिस पड़ जाती है। अब क्या पुलिस हसमुख तक पहुंच पाएगी या ये सिलसिला यूं चलता रहेगा, यह जानने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
ब्लैक विडोज
बात डार्क कॉमेडी (Dark comedy Hindi series) की हो रही है तो ज़ी5 की वेब सीरीज ‘ब्लैक विडोज’ को कैसे भूल सकते हैं। साल 2020 में आई इस सीरीज की कहानी काफी रोचक है, जो तीन सहेलियों कविता, जयती और वीरा की जुगलबंदी पर आधारित है। दरअसल, ये तीनों अपने-अपने पतियों से परेशान हो चुकी हैं और उनसे छुटकारा पा कर अपनी मर्जी से अपनी जिंदगी जीना चाहती है। इसके लिए ये अपने पतियों को एक धमाके में खत्म कर देने का प्लान बनाती हैं पर उनका ये प्लान कामयाब नहीं हो पाता और तीनों पतियों में से एक लौट आता है।
अब ये एक कौन है किसी को नहीं पता है, बस पता है कि कोई जिंदा है। उधर पुलिस की जांच चल रही है और पुलिस को भी कहीं न कहीं इन तीनो महिलाओं पर शक है। ऐसे में सीरीज की कहानी बेहद रोमांचक मोड पर जाकर खत्म होती है। बता दें कि सीरीज में शमिता शेट्टी, मोना सिंह, शरद केलकर, परमब्रत चट्टोपाध्याय, स्वास्तिका मुखर्जी, श्रुति व्यास और आमिर अली जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इनके अलावा अमेज़न प्राइम की ‘पुष्पावल्ली’ और ‘अफसोस’ जैसी वेब सीरीज भी डार्क कॉमेडी का अच्छा विकल्प हैं।