मानसून के दस्तक के साथ ही जहां रिमझिम बरसात की शुरूआत हो चुकी है, वहीं इस सप्ताह ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्मों की बरसात होने जा रही है। जी हां, बता दें कि इस सप्ताह जहां कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ और अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज होने जा रही है। वहीं देश भक्ति का रंग बिखेरने के लिए मेजर जैसी फिल्म भी दस्तक देगी। तो चलिए आपको इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (Friday OTT release) के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
सम्राट पृथ्वीराज
बता दें कि अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 1 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज वाली है। बात करे फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की तो इसकी कहानी चंदबरदाई लिखित काव्य पृथ्वीराज रासो पर आधारित है, जिसमें अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाया है। वहीं डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से मानुषी छिल्लर ने राजकुमारी संयोगित के किरदार में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। जबकि फिल्म में सोनू सूद ने चंदबरदाई और आशुतोष राणा ने जयचंद के किरदार में रंग भरा है।
धाकड़
वहीं कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ भी 1 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज हो रही है। बता दें कि ये एक स्पाई एक्शन फिल्म है, जिसमें कंगना के साथ ही अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। गौरतलब है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, हालांकि घर बैठे इस एक्शन फिल्म को देखना ओटीटी दर्शकों के लिए कोई घाटे का सौदा नहीं होगा।
मियां बीवी और मर्डर
पहली जुलाई से एमएक्स प्लेयर पर ‘मियां बीवी और मर्डर’ वेब सीरीज भी स्ट्रीम होने जा रही है। बता दें कि इस थ्रिलर सीरीज में राजीव खंडेलवाल और मंजरी फड़नीस लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
मेजर
इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (Friday OTT release) में बहुचर्चित फिल्म ‘मेजर’ भी शामिल है, जोकि 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म जोकि 26/11 के मुंबई हमलों में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की वास्तविक जीवन से प्रेरित है। फिल्म में अदिवी शेष जहां लीड रोल में हैं, तो वहीं सई मांजरेकर उनके अपोजिट फीमेल लीड में नजर आई हैं।
ऑपरेशन रोमियो
वहीं 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर ‘ऑपरेशन रोमियो’ भी रिलीज हो रही है। बता दें कि शरद केलकर, भूमिका चावला और सिद्धांत गुप्ता जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।