कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए 1 महीने से ऊपर हो चुके हैं और ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। सिनेमाघरों में दर्शकों ने इस फिल्म पर जमकर प्यार और पैसे लुटाएं हैं, आलम यह है कि महीने भर बाद भी फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने की चाहत लिए हैं पर किसी वजह से थिएटर जाकर फिल्म नहीं देख पाएं तो आपकी चाहत घर बैठे आसानी से पूरी हो सकती है। जी हां, बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद जल्द ही ओटीटी (Bhool Bhulaiyaa 3 on OTT) पर रिलीज होने जा रही है।
गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए विद्या बालन ने तकरीबन 17 साल बाद मंजुलिका के रूप में वापसी की है। विद्या बालन स्टारर पहली भूल भुलैया फिल्म को दर्शकों ने जमकर सराहा था। वहीं इस फिल्म की तीसरी किस्त में विद्या बालन के साथ कार्तिक आर्यन की जुगलबंदी भी दर्शकों को काफी पसंद आई है। यही वजह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है। जबकि फिल्म भूल भुलैया 3 दिवाली पर अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन के साथ भी रिलीज हुई थी। ऐसे में सिंघम अगेन से भूल भुलैया 3 के को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी, पर ऐसा हुआ नहीं। भूल भुलैया 3 के आगे मल्टी स्टारर सिंघम अगेन पूरी तरह से फीकी पड़ गई।
बात करें फिल्म के आटीटी रिलीज (Bhool Bhulaiyaa 3 on OTT) की तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि कुछ दिनों पहले तक यह उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म इसी महीने यानी दिसम्बर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है, लेकिन फिल्म से जुड़े रिपोर्ट्स की माने तो अब यह फिल्म अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।