Koffee with Karan 7 trailer

Koffee with Karan 7 trailer: अक्षय कुमार-सामंथा से लेकर आलिया-रणवीर तक, करण के शो में मचाएंगे धमाल! सामने आया मजेदार ट्रेलर

अगर आप बी-टाउन गॉसिप में इंटरेस्ट रखते हैं तो जाहिर तौर पर करण जौहर के पापुलर शो ‘कॉफी विद करण’ के भी फैन या दर्शक होंगे… और ‘कॉफी विद करण’ के फैंस के लिए आज की सबसे खास खबर ये है कि शो के सातवें सीजन के ट्रेलर (Koffee with Karan 7 trailer) के साथ ही रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

Koffee with karan season 7 on OTT

जी हा, बता दें कि टीवी का पापुलर और कंट्रोवर्शियल शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन (Koffee with karan season 7) इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar  पर स्ट्रीम होने जा रहा है। कुछ दिनों पहले करण जौहर ने अपने इस शो (Koffee with karan season 7) के डिजिटल प्रीमियर की अनाउंसमेंट काफी दिलचस्प तरीके से की थी। वहीं अब इसका ट्रेलर सामने आया है, जिससे काफी कुछ इस सीजन के गेस्ट लिस्ट के बारे में पता चल रहा है।

बात करें ट्रेलर (Koffee with Karan 7 trailer) की तो इसे देख लग रहा है तो ये सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है। इस बार शो में अक्षय कुमार-सामंथा प्रभु, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे, रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, शाहिद कपूर- कियारा आडवाणी, अनिल कपूर-वरुण धवन, सारा अली खान-जान्हवी कपूर जैसे सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर हिस्सा लेंगे। ऐसे में उम्मीद करते हैं कि ये सीजन हमेशा की तरह फ़िल्मी सितारों के निजी जीवन के अनछुए पहलुओं को सामने लाएगा, वहीं सेलिब्रिटी के विवादास्पद खुलासे बी-टाउन में सनसनी भी मचा सकते हैं।

 

Koffee with karan season 7 release date

गौरतलब है कि ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन 7 जुलाई से हर गुरुवार डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। दरअसल, साल 2004 में टीवी चैनल स्टार वर्ल्ड पर पहली बार प्रीमियर हुआ शो कॉफी विद करण साल 2019 तक छोटे पर्दे पर छह सीजन तक चला है। जहां इसका हर सीजन चर्चाओं में रहा है, वहीं कई बारइस शो में करण के सवालों के जवाब देते हुए कई बार सेलिब्रिटी दूसरे सेलेब्स पर भी कमेंट्स करते हैं, जिसके चलते ये शो कई बार विवादों में भी आ चुका है।

हालांकि इन सबके बावजूद फैंस की दिलचस्पी इस शो में बनी रहती है। यही वजह है इस बार भी फैंस शो के सातवें सीजन (Koffee with karan season 7) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *