ये डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया है, जहां फिल्मों से टीवी शोज सब कुछ ओटीटी पर रिलीज हो रहा है। इस कड़ी में अब टीवी का सबसे पापुलर शो भी ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं Bigg Boss Ott की, जो 8 अगस्त से Voot Select पर स्ट्रीम होने जा रहा है। शो के होस्ट के रूप में जहां बॉलीवुड फिल्मस्टार करण जौहर के नाम पर मुहर लग चुकी है, तो वहीं अब इसके पहले कंटेस्टेंट (Bigg Boss Ott Contestants) का नाम भी सामने आ गया है।
नेहा भसीन बनी बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट
बता दें कि शो के मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी के पहले कंटेस्टेंट (Bigg Boss Ott Contestants) के रूप में सिंगर नेहा भसीन का नाम कंफर्म कर दिया है। दरअसल, 31 जुलाई को Bigg Boss की तरफ से एक वीडियो के साथ नेहा का नाम रिवील किया गया है, जिसमें सिंगर अपना गाना ‘बाजरे दा सिट्टा’ गाते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ नेहा कहती हैं कि ‘रेडी हो जाइए बिग बॉस के घर में मेरी आवाज सुनने के लिए… ये आवाज़ गाती भी है, गूंजती भी है, लेकिन किसी दबती नहीं है’।
Apne edgy andaaz se sabka dil jeetne aa rahi hai, #BiggBossOTT ki pehli contestant #NehaBhasin!😻
Kya aap excited ho to watch her?
Bigg Boss OTT is coming on 8th Aug only on @justvoot.
Co-Powered by:@CoinDCX @swiggy_in#BBOtt #BBOttOnVoot @beingsalmankhan @vootselect @karanjohar pic.twitter.com/U9JpANzubI— Bigg Boss (@BiggBoss) July 31, 2021
Bigg Boss Ott Contestants के रूप में इन सेलेब्स के नाम की हैं चर्चाएं
वहीं बिग बॉस ओटीटी के दूसरे कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss Ott Contestants) के रूप में कई सारे सेलेब्स के नाम की चर्चाएं हो रही हैं, जिनमें बालिका वधु फेम नेहा मार्दा (Neha Marda), टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) जैसे नाम शामिल हैं।
वहीं बात करें Bigg Boss OTT की तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने इसे डिजिटल करने का प्लान किया है, जिसके तहत शो के शुरुआती छह हफ्ते का कंटेंट Bigg Boss OTT के रूप में वूट सेलेक्ट पर 8 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा और इसके बाद बिग बॉस 15 कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि शो के डिजिटल संस्करण यानि बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट करने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि डिजिटल प्रीमियर के चलते अधिक से अधिक फैंस शो से जुड़ सकेंगे।