इन दिनों यूपी-बिहार की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों और सीरीज को खासा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स भी यूपी-बिहार के उन इलाकों की कहानियां दर्शकों के सामने ला रहे हैं जिसे अब तक पर्दे पर न देखा गया हो। इसी कड़ी में सोनी लिव (SonyLiv) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर’ (Jehanabad Of Love And War) लेकर आ रही है बिहार के चर्चित जिले जहानाबाद की कहानी।
जी हां, बता दें कि इस सीरीज ‘जहानाबाद ऑफ लव एंड वॉर’ का टीजर जारी हो चुका है, जोकि अपने आप में काफी प्रभावशाली है। हो भी क्यों न क्योंकि इस सीरीज को बनाया है बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने, वहीं इसका निर्देशन किया है राजीव बर्णवाल और सत्यांशु सिंह ने। बात करें कंटेंट की तो नाम से ही जाहिर है कि ये सीरीज जहानाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें साल 2005 में बिहार के तत्कालीन परिस्थितियों को दिखाया जाएगा कि किस तरह से उस वक्त में जहानाबाद में नक्सल और अपराधियों को बोलबाला था।
वेब सीरज (Jehanabad Of Love And War) के टीजर में काफी कुछ इसकी कहानी की झलक मिलती है। टीजर में दिखाया गया है कि दो युवक बाइक पर बैठ कहीं जा रहे हैं और दोनो में सामान्य सी बातचीत हो रही है। दोनो क्रिकेटर धोनी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। फिर अचानक से दोनो की हरकतें संदिग्ध हो जाती हैं.. वो एक गेट पर जाकर देसी बम फेकतें हैं और फिर वहां एक बैग छोड़कर चले जाते हैं। गेट किसी थाने का है, जहां से पुलिस वाले निकलते हैं और वो जब बैग खोलकर देखते हैं तो उसमें किसी का कटा हुआ सिर मिलता है। इस तरह से कुल मिलाकर देख जाए तो महज कुछ सेकेंड का ये टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है।
गौरतलब है कि इस सीरीज में परमब्रत चटर्जी, सत्यदीप मिश्रा, रित्विक भौमिक, हर्षिता गौड़, रजत कपूर, सुनील सिन्हा, राजेश जैस और सोनल झा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वैसे अभी तक सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि अगले साल 2023 की शुरूआत में ही ये सीरीज सोनीलिव पर रिलीज की जाएगी।