अनलॉक के बाद सिनेमाघर भले ही खुल गए हैं, पर ओटीटी पर बड़ी फिल्मों की दस्तक जारी है। अभिषेक बच्चन की ‘बिग बुल’, फरहान अख्तर की ‘तूफ़ान’ के बाद अब विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म ‘शेरनी’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। जी हां, आपको बता दें कि शकुंतला देवी के बाद विद्या बालन एक बार फिर अमेजन प्राइम पर धमाल मचाने आ रही हैं।
कोरोना की दूसरी लहर के चलते मेकर्स ने लिया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शेरनी के फिल्ममेकर्स ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इसे ओटीटी पर लाने का मन बनाया है। दरअसल, फिल्म शेरनी के निर्माता विक्रम मल्होत्रा हैं, जोकि अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रामसेतु का निमार्ण कर रहे हैं। ऐसे में विक्रम ने फिल्म शेरनी को सीधे सिनेमाघरों में रिलीज करने की बजाय अमेजन प्राइम पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
‘शकुंतला देवी’ के कीमत पर बिकी शेरनी
वैसे अभी तक इस बात की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, पर सूत्रों की माने तो इस प्रोजेक्ट के डिजिटल राइट्स को फिल्म ‘शकुंतला देवी’ के समान कीमत पर ही खरीदा गया है। गौरतलब है कि फिल्म शेरनी की शूटिंग विद्या बालन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ही शुरू कर दी थी। मध्यप्रदेश से फिल्म शेरनी के सेट से विद्या बालन की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं।
शेरनी की कहानी है दिलचस्प
फिल्म शेरनी की कहानी की बात करें तो ये इंसान और वाइल्डलाइफ के टकराव की कहानी है। इसमें बाघिन अवनि की कहानी दिखाई जानी है, जिसे नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में गोली मार दी गई थी। फिल्म में विद्या वन अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।इस तरह से देखा जाए तो फिल्म ‘शेरनी’ में विद्या बालन बिलकुल अलग तरीके के किरदार और कहानी को पर्दे पर पेश करने जा रही हैं। वैसे इससे पहले भी विद्या बालन हर फिल्म में अपने किरदार के जरिए फैंस को हैरान करती रही हैं।
बता दें कि विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शेरनी का निर्देशन अमित मसुर्कर कर रहे हैं, जो इससे पहले न्यूटन जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें काफी पढ़ चुकी हैं। वहीं चूंकि शकुंतला देवी के बाद ये विद्या की ये दूसरी फिल्म है जोकि अमेजन प्राइम पर रिलीज होनी है। ऐसे में इसकी तुलना शकुंतला देवी से जरूर होगी, जो प्राइम वीडियो पर बीते साल दुनिया भर में देखी गई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही है।
ये भी पढ़ें-