कोरोना संकट के खत्म होते आसार के साथ ही जहां थिएटर्स में रौनक लौटने लगी है, पर वहीं दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़ी फिल्मों की रिलीज जारी है। इसी क्रम में विद्या बालन (Vidya balan) और शेफाली शाह (Shefali shah) स्टारर फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) अब अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रही हैं।
गौरतलब है कि विद्या बालन की फिल्म जलसा काफी दिनों से सुर्खियों में है, बीते दिनों इस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आई थीं, वहीं अब इस बात की पुष्टि हो चुकी हैं। सोमवार (28 फरवरी) को ‘जलसा’ से विद्या बालन और शेफाली शाह के फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म के Amazon prime video पर रिलीज होने की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। बता दें कि फिल्म जलसा (Jalsa) 18 मार्च से अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
The real story hides beneath her smile.
Super excited to announce #Jalsa streams on 18th March @primevideoin. #JalsaOnPrime@ShefaliShah_ #SureshTriveni @TSeries @Abundantia_Ent @vikramix @ShikhaaSharma03 #BhushanKumar pic.twitter.com/kfp02Xgglb
— vidya balan (@vidya_balan) February 28, 2022
बात करें फिल्म जलसा (Jalsa) की तो सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी ये एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें क्लास डिफरेंस को दिखाया गया है। खबरों की माने तो फिल्म में विद्या बालन जहां एक न्यूज एंकर का रोल प्ले करते दिखेंगी तो वहीं शेफाली शाह उनकी मेड की भूमिका में दिखाई देंगी।
मालूम हो कि फिल्म जलसा से पहले विद्या बालन की फिल्म ‘शकुन्तला’ देवी और ‘शेरनी’ अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो चुकी है और अब जलसा भी थिएटर्स की बजाए सीधे Amazon prime video पर रिलीज होने जा रही है। वहीं हाल ही में शेफाली शाह अभिनीत हॉटस्टार वेब सीरीज ह्यूमन ने भी खासा सुर्खियां बटोरी हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि दोनो दिग्गज अदाकाराओं की एक साथ स्क्रीन प्रजेंस ओटीटी पर क्या कमाल करने वाली है?