इस वीकेंड को दर्शकों के लिए मनोरंजक बनाने की ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पूरी तैयार कर रखी है। जी हां, इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज की बात करें तो एक तरफ जहां डिज़्नी प्लस हॉस्टार पर जिमी शेरगिल की फिल्म ‘कॉलर बम’ रिलीज होने जा रही है तो वहीं जी5 पर अक्षय खन्ना स्टारर सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ भी रिलीज होगी। इनके अलावा और भी कई शो और फिल्में हैं जो इस वीकेंड ओटीटी रिलीज की लिस्ट में शामिल हैं, चलिए इन सभी के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं।
कॉलर बम (Collar bomb)
जिमी शेरगिल की फिल्म ‘कॉलर बम’ 9 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉस्टार वीआईपी पर रिलीज हो रही है। निखिल नायर द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्माण यूडली फिल्म्स और 3 अर्थ एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसमें जिमी शेरगिल के साथ आशा नेगी, राजश्री देशपांडे, स्पर्श श्रीवास्तव, नमन जैन, अजीत सिंह, अंबरीश देशपांडे जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म में जिमी शेरगिल मनोज हेसी नाम के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जो अपने शहर के सैकड़ों लोगों की जिंदगियों को बम हमले से बचाने की कोशिश में लगा है।
स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक (State of siege: temple attack)
अक्षरधाम हमले पर बनी सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ भी 9 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम होगी। गौरतलब है कि ये उसी ड्रीम टीम कॉन्टिलो पिक्चर्स के बैनर तले बनी है, जो इससे पहले मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों पर ‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ बना चुके हैं। वहीं ख़ास बात ये भी है कि इस सीरीज से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना अपना डिजिटल एंटरटेनमेंट डेब्यू करने जा रहा हैं।
चतुर मुखम (Chathur mukham)
वीकेंड ओटीटी रिलीज की इस लिस्ट में मलयालम भाषा की बहुचर्चित फिल्म ‘चतुर मुखम’ भी शामिल है, जो 9 जुलाई को जी5 पर रिलीज होगी। मल्यालम फिल्मों की लेडी सुपरस्टार कहे जानी वाली अभिनेत्री मंजू वॉरियर ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं इस फिल्म का निर्माण भी मंजू वॉरियर ने टॉम, जस्टिन थॉमस और बिनीश चंद्रन के साथ मिलकर की है। जबकि इस तकनीकी-हॉरर थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रंजीत कमला सांका ने किया है।
वर्जिन रिवर (Virgin River)
वहीं 9 जुलाई को ही नेटफ्लिक्स की पापुलर ड्रामा सीरीज ‘वर्जिन रिवर’ का तीसरा सीजन भी रिलीज हो रहा है। गौरतलब है कि वर्जिन रिवर एक अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा स्ट्रीमिंग टीवी सीरीज है, वर्ल्ड मैनेजमेंट द्वारा निर्मित ये सीरीज रॉबिन कार द्वारा वर्जिन रिवर के उपन्यासों पर आधारित है। सीरीज में एलेक्जेंड्रा ब्रेकेनरिज, मार्टिन हेंडरसन और टिम मैथेसन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर Atypical: Season 4, The Cook of Castamar, Biohackers: Season 2, How I Became a Superhero, The Water Man, Last Summer जैसी सीरीज इस वीकेंड रिलीज हो रही हैं। वहीं अमेज़न प्राइम वीडियो पर Luxe Listings Sydney S1, जी5 पर Crrush, Ladies & Gentlemen, Thanda, Contract, Jodi Kintu Toubo रिलीज होने वाली हैं।
Virgin river is a good series