बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ (haseen dillruba) को लेकर सुर्खियो में बनी हुई हैं, जोकि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अगले महीने 2 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच उनकी दूसरी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ थिएटर्स के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। सूत्रों के अनुसार फिल्म के मेकर्स ने इसके लिए अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ डील पक्की कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ अमेज़न प्राइम पर सितंबर के महीने में रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी इस बारे में फिल्म के मेकर्स या अमेज़न प्राइम वीडियो की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
View this post on Instagram
बता दें कि ‘रश्मि रॉकेट’ का मोशन पोस्टर लगभग दो साल पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें तापसी रेसिंग ट्रेक पर भागती हुई नजर आई थीं। इस तस्वीर में तापसी पूरी तरह से गुजराती गांव की लड़की के रूप में गले, हाथों में गोदना और नाक में नोज पिन पहने हुए नजर आई थीं। तापसी ‘रश्मि रॉकेट’ के लुक के बारे में बता चुकी हैं कि इस लुक के लिए उन्होंने महीनों तक ट्रेनिंग की है.. घंटों एक्सरसाइज कर पसीना बहाया है और डाइट में घर के खाने और आर्गेनिक सामान को शामिल किया।
वहीं अगर बात करें फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। दरअसल, इस फिल्म में एक ऐसी एथलीट की कहानी दिखाई गई है, जो गरीबी और अभावों का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनती है। वहीं इस फिल्म में मिर्जापुर 2 फेम प्रियांशू पेन्युली, तापसी पन्नू के पति के किरदार में नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि ‘रश्मि रॉकेट’ तापसी पन्नू की तीसरी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है । इसस पहले वो दिलजीत दोसांझ स्टाटर फिल्म सूरमा और शूटर दादी चंद्रो तोमर पर बनी फिल्म सांड की आंख में खिलाड़ी के रूप में नजर आ चुकी हैं।