कलाकार कभी नहीं मरते, बल्कि वो अपनी कला के जरिए अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) भी अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा के लिए फैंस के दिलों बस चुके हैं। ये उनके लिए फैंस की दीवनागी है कि उनकी फिल्में आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखी जाती है। उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ने तो ओटीटी पर तहलका ही मचा दिया था.. आलम ये है कि ‘दिल बेचारा’ के ओटीटी पर बनाए रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई फिल्म नहीं पहुंच सकी है।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की यादें एक बार फिर से उनके चाहने वालों के ज़ेहन में ताजा हो चुकी है। जैसा कि आज यानि 14 जून को उनकी पहली बरसी है, ऐसे में सुशांत के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी सभी उन्हें अपने तरीके श्रद्धांजली दे रहे हैं। इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की जो बीते साल सुशांत की मौत के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और रिलीज होने के कुछ ही घंटो के भीतर इसने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था।
24 जुलाई 2020 को ओटीटी पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil bechara) को दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों की भी भरपूर सराहना मिली। सुशांत के लिए फैंस का प्यार ओटीटी पर रिकॉड व्यूज में तब्दील हो गया और इस फिल्म ने अपने नाम एक दो नहीं बल्कि कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। जैसे कि ओटीटी पर रिलीज होने के 24 घंटों के भीतर ‘दिल बेचारा’ को रिकॉर्ड 95 मिलियन व्यूज मिले। तो BARC और Nielsen Media की एक रिपोर्ट में इस फिल्म को भारत में “स्मार्टफोन पर सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म” का दर्जा दिया गया ।
इसके अलावा LetsOTT की एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार ‘दिल बेचारा’ (Dil bechara) फिल्म भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली डायरेक्ट OTT रिलीज फिल्म है। वहीं दिसंबर 2020 में ट्विटर इंडिया ने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर बताया था कि ये फिल्म 2020 की सबसे अधिक ट्वीट की जाने वाली भारतीय फिल्म की सूची में सबसे ऊपर है। इसके साथ ही फिल्म ‘दिल बेचारा’ भारत में 2020 की Google पर सबसे अधिक सर्च की गई फिल्म रही है।
बता दें कि ‘दिल बेचारा’ के अलावा सुशांत सिंह राजपूत की कई सारी फिल्म अच्छी IMDB रेटिंग के साथ ऑनलाइन मौजूद हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। जैसे कि ‘छिछोरे’ और ‘एम एस धोनी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर, अमेज़न प्राइम पर ‘राब्ता’ तो नेटफ्लिक्स पर ड्राइव, काई पो चे और पीके जैसी फिल्में मौजूद हैं। अगर आप सुशांत के फैन हैं तो ये फिल्में ऑनलाइन कभी भी देख सकते हैं।
वास्तव मे दिल बेचारा एक अच्छी फिल्म है ।
फिल्म देखने वालों को यह फिल्म एक बार अवश्य देखनी चाहिए ।