बड़े पर्दे पर राज करने के बाद अब माधुरी दीक्षित ओटीटी की दुनिया में धूम मचा रही है। जी हां, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली माधुरी, बहुत जल्द ही अमेज़न प्राइम की ओरिजनल फिल्म ‘मजा मा’ में लीड रोल में नजर आने वाली है।
गौरतलब है कि हाल ही में अमेज़न प्राइम ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की थी, जिसके साथ ही माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘मजा मा’ की झलक भी सामने आई थी। बता दें कि आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी इस इस फिल्म में गजराज राव, माधुरी दीक्षित के पति की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं ऋत्विक भौमिक, रजित कपूर, सिमोन सिंह, बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
#MajaMaaOnPrime: M se Maa, M se Madhuri. A warm, funny story about a loving mother who becomes a hurdle to her son’s marriage plans.#PrimeVideoPresentsIndia #SeeWhereItTakesYou pic.twitter.com/uLnQBbQeB6
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 28, 2022
बात करें फिल्म की कहानी और माधुरी के किरदार की तो इसकी कहानी बेहद रोचक होने वाली है। दरअसल, फिल्म में माधुरी एक मां के किरदार में हैं, जिसका समलैंगिक कैरेक्टर उसके बेटे की शादी में बाधा बनता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की माधुरी का समलैंगिक किरदार दर्शकों को कितना भाता हैं, क्योंकि अब तक माधुरी को ज्यादातर फिल्मों में ग्लैमरस और आकर्षक किरदारों में देखा गया है।
वैसे इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई माधुरी दीक्षित अभिनीत सीरीज ‘द फेम गेम’ को दर्शकों को काफी प्यार मिला है। मालूम हो कि इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में माधुरी दीक्षित ने एक पापुलर फिल्म एक्ट्रेस का किरदार निभाया था। ऐसे में देखा जाया तो ‘द फेम गेम’ में भी माधुरी का ग्लैमरस अंदाज ही देखने को मिला था।
जाहिर तौर पर ‘मजा मा’ माधुरी के फैंस के लिए किसी सरप्राइज की तरह है, जिसका असली मजा तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा।