Netflix web series Khakee

Netflix web series Khakee में दिखेगा रांची के लाल राजेश सिंह के अभिनय का जौहर

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जहां दर्शकों को हर तरह का कंटेंट उपलब्ध कराया है, तो वहीं कलाकारों को अपने अभिनय का जौहर दिखाने के लिए नया मंच भी दिया है। रांची के युवा कलाकार राजेश सिंह भी बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली एक वेब सीरीज में अपने अभिनय का जौहर बिखेरते नजर आएंगे। जी हां, बता दें कि रांची के रहने वाले राजेश सिंह Netflix web series Khakee में नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड फिल्ममेकर नीरज पांडे ने बनाई है वेब सीरीज ‘खाकी’

गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज खाकी IPS Amit Lodha की किताब ‘लाइफ इन द यूनिफॉर्म ‘ पर आधारित है, जिसका निर्माण बॉलीवुड फिल्ममेकर नीरज पांडे ने किया है। इस सीरीज के पहले सीजन ‘खाकी: द बिहार चैप्‍टर’ में आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा द्वारा बिहार के दुर्दांत गैंगस्‍टर को धूल चटाने की कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसे देखने के बाद इस सीरीज के प्रति फैंस की दिलचस्पी भी जाग चुकी है।

इंडस्ट्री के मझे हुए कलाकारों के साथ सीरीज में नजर आएंगे राजेश सिंह

मालूम हो कि कि इस सीरीज में करण टैकर, आशुतोष राणा, रवि किशन,  अविनाश तिवारी, अनूप सोनी, निकिता दत्ता और अभिमन्यु सिंह जैसे मझे हुए कलाकारों के साथ रांची के कलाकार राजेश सिंह भी नजर आएंगे। बता दें कि राजेश सिंह ने अपने अभिनय कला को थिएटर और नुक्कड़ नाटक के जरिए संवारा हैं। वहीं शहर के श्री राम सेंटर से दो साल का थिएटर कोर्स अभिनय की सभी बारीकियां सीखी। इसके बाद अपने हुनर के दम पर अभिनय जगत में पहचान बना रहे हैं।

Netflix web series Khakee के अलावा इन प्रोजेक्ट्स में भी आएंगे नजर

बात करें इनके करियर की शुरुआत की तो राजेश सिंह ने मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘परीक्षा’ से बॉलीवुड में कदम रखा है। वहीं वेब सीरीज खाकी के अलावा वो गैंग ऑफ़ वासेपुर फेम राइटर जिसान कादरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘फर्रे’ में भी नजर आने वाले हैं। इनके अलावा राजेश, जल्द ही दांतेवाड़ा और एंडेमॉल की अपकमिंग प्रोजेक्ट AK -47 में भी नजर आयेंगे।

फिलहाल तो राजेश सिंह Netflix web series Khakee के जरिए दर्शकों के दिलों-दिमाग पर अपनी पहचान छोड़ने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि वेब सीरीज खाकी इसी महीने नेटफ्लिक्स पर 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *