मिर्जापुर के मुन्ना भैया

Birthday special: मिर्जापुर के मुन्ना भैया रियल लाइफ में हैं बेहद कूल, देखें तस्वीरें

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उन कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका दिया है, जिनकी चमक बड़े सितारों के सामने कहीं न कहीं छिप सी जाती रही है। बॉलीवुड एक्टर दिव्येंदु शर्मा भी इन्हीं कलाकारों में से एक हैं, जिन्होनें अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भैया के रूप में सुर्खियां बटोरी हैं। बता दें कि दिव्येंदु शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में इस खास मौके पर हम फैंस के साथ मुन्ना भैया की रियल लाइफ की कुछ अहम बातें शेयर कर रहे हैं।

divyendu sharma

दिव्येंदु शर्मा शर्मा का जन्म 19 जून 1983 में दिल्ली के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद दिव्येंदु ने दिल्ली में तीन साल का थियेटर ड्रामा किया है। इसके बाद उन्होंने पुणे के एफटीआईआई से एक्टिंग में दो साल का डिप्लोमा किया।

मिर्जापुर के मुन्ना भैया दिव्येंदु शर्मा

एफटीआईआई से पढ़ाई के बाद दिव्येंदु ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए मुम्बई की रूख किया, जहां उन्हें फिल्मों में पहला ब्रेक माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म ‘आजा नच ले’ में एक साइड रोल से मिला। इसके बाद दिव्येंदु  ने साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा में लिक्विड का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया। इस फिल्म के लिए दिव्येंदु को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर – मेल एक्टर का स्क्रीन अवार्ड भी मिला।

divyendu

फिल्म प्यार का पंचनामा के बाद दिव्येंदु, डेविड धवन की चश्मे बद्दूर की रीमेक में कवि ओमी की भूमिका में नजर आए। इसके बाद साल 2014 में फिल्म ‘इक्कीस तोपों की सलामी’, 2015 में ‘दिल्ली वाली जालिम गर्लफ्रेंड’, 2016 में ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ और ‘टायलेट एक प्रेम कथा’,बत्ती गुल मीटर चालू जैसी फिल्मों में दिव्येंदु ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं।

Munna bhaiya divyendu sharma

डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करें तो साल 2018 में आई अमेज़न प्राइम की सीरीज मिर्जापुर में मुन्ना भैया के किरदार में दिव्येंदु ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी। निगेटिव किरदार होने के बावजूद मुन्ना भैया को फैंस का खूब प्यार मिला, आलम ये रहा कि साल 2020 में आए इस सीरीज के दूसरे सीजन में मुन्ना की मौत से बहुत सारे फैंस का दिल भी टूट गया ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyenndu (@divyenndu)

मिर्जापुर के अलावा दिव्येंदु शर्मा ‘बिच्छू का खेल’ और ‘शुक्राणु’ जैसी सीरीज में लीड रोल निभा चुके हैं। वहीं दिव्येंदु के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो ‘मेरे देश की धरती’ और ‘ब्रहामास्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 
मिर्जापुर 3 में होगी मुन्ना भैया की वापसी, पोस्टर से हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *