डिजिटल प्लेटफॉर्म ने कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का नया आयाम दिया है। क्योंकि यहां नेपोटिज्म नहीं, हुनर का जलवा कायम है… जो जितना बेहतर कर रहा है, दर्शकों की पसंद के साथ ही उसे उतना ही काम मिल रहा है। विक्रांत मैसी भी ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म की हर विधा में छा चुके हैं… चाहें वो रोमांस हो या क्राइम थ्रिलर।
मिर्ज़ापुर, (2018), ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (2018), क्रिमिनल जस्टिस (2019) से लेकर नेटफ्लिक्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में विक्रांत मैसी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम विक्रांत के कुछ ऐसे ही सीरीज और ऑनलाइन फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं, जिसके जरिए वो ओटीटी के असली सुपरस्टार बने हैं।
राइज – श्रेय
विक्रांत मैसी की वेबसीरीज जर्नी की शुरूआत 2018 में यूट्यूब पर रिलीज हुई मिनी सीरीज राइज से हुई थी। इस सीरीज में विक्रांत ने आईटी कंपनी में काम करने वाले युवा श्रेय का किरदार निभाया था, जो एक रोज अपनी सपनों की बाइक खरीदता है, पर उसकी लाइफ उसी दिन यू-टर्न लेता है और उसकी नौकरी चली जाती है। इसके बाद वो एक सोलो ट्रेवल पर निकलता है, जिसके जरिए उसे खुद को और जिंदगी को जानने का मौका मिलता है।
मिर्ज़ापुर – बबलू भैया
वैसे देखा जाए तो वेब सीरीज की दुनिया में विक्रांत मैसी से फैंस का परिचय मिर्ज़ापुर के बबलू भैया के किरदार ने ही कराया । अमेज़न प्राइम वीडियो की इस सीरीज के जरिए विक्रांत ने डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपने पांव जमाएं और बबलू भैया के रूप में उन्हें युवाओं की तगड़ी फैन फॉलोइंग मिली। आज भी कुछ फैंस विक्रांत मैसी को बबलू भैया के नाम और किरदार से ही जानते हैं, जो एक कलाकार के रूप में उनकी बड़ी उपलब्धि है।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल – वीर
साल 2018 में एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी द्वारा बनाई रोमांटिक वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ में विक्रांत मैसी वीर के लीड किरदार में नजर आए थे। प्यार और अलगाव की इस इमोशनल कहानी में उन्हें बाकी किरदारों से हटकर रोमांटिक किरदार निभाने को मिला, जिसे उन्होने बाखूबी निभाया।
क्रिमिनल जस्टिस – आदित्य शर्मा
वहीं साल 2019 में आई हॉटस्टार की क्राइम थ्रिलर सीरीज क्रिमिनल जस्टिस भी विक्रांत मैसी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई । इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में उनको अपनी अदाकारी का पूरा जलवा दिखाने का मौका मिला… ये उनकी अदाकारी ही थी, कि आदित्य शर्मा के किरदार को दर्शकों की खूब सहानुभूति मिली।
कार्गो – प्रहस्था
साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कार्गो में स्वेता त्रिपाठी के साथ विक्रांत मैसी के साथ नजर आए थे। हालांकि रोचक कहानी के बावजूद ये साइंस फिक्शन सीरीज कुछ खास नहीं चल सकी थी, पर प्रहस्था के किरदार में विक्रांत ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा था।
गिन्नी वेड्स सनी – सनी
साल 2020 में ही नेटफ्लिक्स पर यामी गौतम के साथ विक्रांत मैसी की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ भी आई थी। प्यार और शादी के कांसेप्ट पर बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी को देशी आशिक वाला किरदार निभाने को मिला था, जिसमें भी विक्रांत मैसी काफी जंचे।
हसीन दिलरूबा – रिशु
अब बात करें हालिया रिलीज फिल्म हसीन दिलरूबा की तो इसमें तापसी पन्नू के साथ ही विक्रांत मैसी की बेहद दमदार अदाकारी देखने को मिली है। चाहें वो सीधे सादे पति का रूप हो या अपनी प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार आशिक का जुनून, रिशु के किरदार में विक्रांत ने अपने अभिनय से पूरी जान डाल दी है।