डिजिटल एंटरटेनमेंट के मौजूदा दौर में दर्शकों के लुभाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अलग-अलग तरह के प्रयास कर रहे हैं। इस कवायद में Voot 24 जुलाई से 31 जुलाई तक Voot select film fest का आयोजन कर रहा है, जिसके अंर्तगत पूरे सप्ताह समीक्षकों द्वारा प्रशंसित दर्जनों फिल्में स्ट्रीम की जाएंगी। बता दें कि इस वूट सेलेक्ट फिल्म फेस्ट का आगाज विद्या बालन की ‘नटखट’ से होने जा रहा है, तो वहीं इसमें ईशा देओल की फिल्म ‘एक दुआ’ और हिना खान की फिल्म ‘लाइन्स’ भी रिलीज होने जा रही है। चलिए आपको डेट के साथ डिटेल के साथ इन सभी फिल्मों के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
‘नटखट’ Natkhat
24 जुलाई को Voot select film fest की शुरुआत विद्या बालन की ‘नटखट’ से होगी। बता दें कि विद्या बालन अभिनीत ‘नटखट’ एक शार्ट फिल्म है, जिसका निर्माण खुद विद्या ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर किया है। कहानी की बात करें तो 33 मिनट की फिल्म ‘नटखट’ मां-बेटे के रिश्ते के ताने-बाने पर आधारित है। फिल्म में विद्या बालन ने घरेलू महिला का किरदार निभाया है, जो ये महसूस करती है कि उसका स्कूल जाने वाला बेटा सोनू (सानिका पटेल) भी घर के मर्दों की तरह महिलाओं को हीन भावना से देखता है। ऐसे में किस तरह से एक मां अपने बेटे को महिलाओं के बारे सही राय बनाने की सीख देती है, फिल्म इसी के बारे में है।
‘एक दुआ’ (Ek duaa)
वहीं 26 जुलाई को इस फिल्म फेस्टिवल के अंर्तगत ही ईशा देओल की फिल्म ‘दुआ’ (Ek duaa) भी रिलीज होगी। ईशा देओल की प्रोडक्शन कंपनी Bharat Esha Films के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया है। कहानी की बात करें तो ये लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाली सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है। हाल ही में फिल्म ‘एक दुआ’ का ट्रेलर काफी रिलीज हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और ऐसे में फैंस ईशा देओल की दमदार वापसी के उम्मीद लगा रहे हैं।
‘लाइन्स’ (Lines)
Voot select film fest में 29 जुलाई को हिना खान की फिल्म ‘लाइन्स’ रिलीज होगी, जोकि एक सरहद पार ड्रामा है। फिल्म में दिखाया गया है कि भारत पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों का दोनों मुल्कों की आवाम पर क्या असर पड़ता है। गौरतलब है कि फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर जहां साल 2019 में कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था, वहीं न्यूयॉर्क सिनेमेटोग्राफी अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट फीचर फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। बता दें कि इस अवार्ड विनिंग फिल्म ‘लाइन्स’ (Lines) को हिना ने को-प्रोड्यूस भी किया है।
लिहाफ (Lihaaf)
31 जुलाई को Voot select film fest में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुकी फिल्म ‘लिहाफ’ भी रिलीज हो रही है। दरअसल, ये फिल्म मशहूर उर्दू लेखिका इस्मत चुगताई की कहानी ‘लिहाफ’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन राहत काज़मी ने किया है जबकि फिल्म के निर्माता ऑस्क विनर प्रड्यूसर मार्क बेसचेट हैं।
शुरुआत का ट्विस्ट (Shuruaat ka twist)
Voot select film fest में ‘शुरुआत का ट्विस्ट’ नाम की एंथॉलजी फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी। दरअसल ये 6 कहानियों का संकलन है, जिसमें नीना गुप्ता, चंकी पांडे, अमित सियाल और ललित बहल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
जान जिगर (Jaan Jigar)
अनुराग कश्यप की बनाई शॉर्ट फिल्म ‘जान जिगर’ इस फिल्म फेस्टिवल में 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, जिसे रंजन चंदेल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। हालांकि, 18 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म का ट्रीटमेंट अनुराग कश्यप के हार्ड-हिटिंग फीचर से काफी अलग है। दरअसल, ये फिल्म युवास्था के प्यार और आकर्षण को दिखाती है, जिसमें आशुतोष सोहन और शिवानी रघुवंशी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
बता दें कि इनके अलावा Voot select film fest में भास्कर कॉलिंग (Bhaskar Calling) खौफ (Khauff), डिनर इन लॉकडाउन (Dinner in Lockdown) और लव इन द टाइम्स (Love In The Times Of Corona) ऑफ कोरोना जैसी फिल्में रिलीज हो रही हैं।