कलाकार कभी नहीं मरते बल्कि अपनी कला के जरिए चाहने वालों के दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं। इरफान खान भी भारतीय सिनेमा के ऐसे ही फ़नकार थे, जो अपने फिल्मों और बेहतरीन अभिनय के जरिए सदा के लिए अमर हो चुके हैं। इरफान खान के अभिनय से सजी ऐसी ही एक फिल्म 16 साल बाद सीधे यूट्यूब पर रिलीज हुई है। जी हां, बता दें कि इरफान खान की फिल्म ‘दुबई रिटर्न’, जो कभी पर्द पर रिलीज न हो सकी अब जाकर यू-ट्यूब रिलीज हो चुकी है।
दरअसल, ‘दुबई रिटर्न’ साल 2005 में बनी फिल्म है, जिसे ‘बांद्रा फ़िल्म फेस्टिवल’ ने हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया है। फिल्म में इरफान खान के साथ मरहूम रज़ाक खान, विजय मौर्य, दिव्या दत्ता, बृजेन्द्र काला, रितु शिवपुरी जैसे मझे हुए कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। वैसे तो फिल्म कॉमेडी जॉनर में है, पर ये इमोशनल भी करती है। कहानी की बात करें तो इरफान खान का किरदार एक ऐसा माफ़िया है जो एक व्यक्ति को गोली मारकर दुबई चला जाता है।
पर फिल्म की असली कहानी दुबई से उस माफ़िया के वापस इंडिया आने के बाद शुरू होती है। भारत आने के बाद उसे पता चलता है कि उसने जिसको गोली मारी थी उसको मारने का क्रेडिट किसी और के नाम पर चला गया है और उसके साथ काम करने वाले खिलजी भाई ,नंदू , वैशाली अब उस काम को छोड़कर किसी दूसरी दुनिया में ही जीने लगते हैं। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी काफी मजेदार है और साथ ही दिग्गज कलाकारों के अभिनय ने उसे और ही रोचक बना दिया है।
View this post on Instagram
इरफान के बेटे बाबिल ने ‘दुबई रिटर्न’ का पोस्टर शेयर करते हुए इसके यूट्यूब रिलीज की औपचारिक घोषणा की थी। गौरतलब है कि इरफान खान के जाने के बाद उनके बेटे बाबिल अब अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए की कोशिश में लगे हैं। बाबिल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और वहां अपने पिता से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं।
Good news .We are waiting to see irfan Khan’s on screen.