इस डिजिटल युग में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है… जैसे कि साल 2016 में ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखे नोट रातों-रात वायरल हुए थे। तभी सोनम कौन है और पूरा मामला क्या है, ये तो कोई नहीं जान पाया पर अब सोनम की बेवफाई का खुलासा करने आ रही है ज़ी5 की फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’।
‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ में लीड रोल में नजर आएंगी सुरभि ज्योति
दरअसल, हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 ने एक कॉमेडी फिल्म का एलान किया है, जिसका टाइटल रखा गया है… क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है? बता दें कि इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और पंजाबी एक्टर जस्सी गिल जहां लीड रोल में नजर आने वाले हैं। तो वहीं इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री सुरेखा सीकरी, विजय राज़ और बिजेंद्र काला जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म में दिखेगी यूपी के एक छोटे से शहर की कहानी
कहानी की बात करें तो फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ की कहानी यूपी के एक छोटे से शहर की है। जहां सिंटू नाम के बेहद साधरण से लड़के को शहर की मॉडर्न लड़की सोनम गुप्ता से एक तरफा प्यार हो जाता है। ऐसे में जब सोनम, सिंटू के प्रपोजल को ठुकरा देती है, काफी कंफ्यूज क्रीएट होता है और इसी बीच 10 रूपए के नोट पर लिखी गई पंक्ति ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वायरल हो जाती है। जिसके बाद फिल्म में कई रोचक घटनाक्रम आते हैं। पेन इंडिया द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन-निर्देशन सौरभ त्यागी ने किया है।
गौरतलब है कि ये फिल्म सुरभि ज्योति और जस्सी गिल की हिंदी डेब्यू फिल्म है। इससे पहले सुरभि जहां कुछ पंजाबी फिल्मों नजर आ चुकी हैं, तो वहीं जस्सी गिल पंजाबी सिनेमा का जाना पहचाना नाम है। सुरभि ज्योति इस साल ज़ी5 की वेब सीरीज ‘क़ुबूल है 2.0 में ज़ोया के किरदार में काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’ में सुरभि ज्योति क्या गुल खिलाती हैं।