Maestro Trailer

Maestro Trailer: हॉटस्टार पर जल्द आ रही है आयुष्मान की ‘अंधाधुन’ की रीमेक, ट्रेलर ने मचाई धूम

साउथ फिल्मों के बॉलीवुड रीमेक तो अक्सर देखने को मिल जाते हैं पर वहीं हिंदी फिल्मों के साउथ रीमेक बेहद कम देखने को मिलते हैं। साल 2018 में आई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की ‘अंधाधुन’ (Andhadhun) उन्हीं चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में से एक है जिसका साउथ रीमेक बनाया गया है। जी हां, बता दें कि आयुष्मान के ‘अंधाधुन’ की तेलुगू रीमेक ‘मेस्ट्रो’ (Maestro) जल्द ही Disney Plus Hotstar पर रिलीज होने जा रही है… इससे पहले फिल्म का ट्रेलर (Maestro Trailer) सामने आया है, जोकि काफी रोचक है।

दरअसल, तेलगू सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर मेर्लापका गांधी बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अंधाधुन’ की रीमेक Maestro लेकर आ रहे हैं, जिसमें साउथ सुपरस्टार नितिन के साथ नाभा नतेश और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। बात करें अगर फिल्म के ट्रेलर (Maestro Trailer) की इसमें फिल्म के सभी मुख्य कलाकार नजर आ रहे हैं। जिसमें नेत्रहीन की भूमिका में नितिन जहां कमाल लग रहे हैं तो वहीं तमन्ना भाटिया बेहद स्टाइलिश लुक मे दिख रही है। यहां देखिए ट्रेलर (Maestro Trailer)…

गौरतलब है कि फिल्म ‘मेस्ट्रो’ (Maestro) के हिंदी संस्करण यानि अंधाधुन (Andhadhun) का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था, जिसमें आयुष्मान खुराना के साथ राधिका आप्टे और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं। कहानी की बात करें तो Andhadhun एक डार्क कॉमेडी फिल्म है जो एक एक प्यानो वादक को केंद्र में रचकर गढ़ी गई थी। प्यानो वादक एक महान संगीतकार बनने के चक्कर में अंधा बनने का नाटक रचता है, पर अंधा बनने के इस ढोंग के चलते वो एक दिन एक हत्या प्रकरण में फंस कर रह जाता है।

Andhadhun

इसके बाद फिल्म में कई रोचक घटनाक्रम आते हैं। कुल मिलाकर ये फिल्म काफी रोमांचक थी, ऐसे में इसे दर्शकों के साथ ही फिल्म समीक्षकों की भी काफी सराहना मिली थी। वहीं फिल्म ‘मेस्ट्रो’ (Maestro) के ट्रेलर को देख कह सकते हैं कि ‘मेस्ट्रो’ भी फिल्म ‘अंधाधुन’ की तरह ही रोमांचक होने वाली है। बता दें कि फिल्म ‘मेस्ट्रो’ अगले महीने गणेश चतुर्थी के विशेष अवसर पर 10 सितम्बर को Disney Plus Hotstar पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *