अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'

थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’, यहां जानिए पूरी डिटेल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) की थिएटर रिलीज के साथ ही लंबे समय से बंद सिनेमाघरों में हलचल शुरू हुई है। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी प्रेमी अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ के ओटीटी रिलीज की आस लगाए बैठे हैं और फैंस की ये चाहत बहुत जल्द पूरी भी होने जा रही है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ टिकट खिड़की पर वो धूम नहीं मचा सकी है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म का क्लेक्शन उम्मीद से काफी कम है, असल में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते दर्शक अभी सिनेमाघरों में जाने से बच रहे हैं। ऐसे में फिल्म के मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं।

Bell bottom

जी हां, बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell Bottom) अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार ‘बेलबॉटम’ थिएटर रिलीज के लगभग 4 सप्ताह बाद ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।

वहीं कहानी की बात करें तो बता दें कि अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ सच्ची घटना पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी 1984 में हुई प्लेन हाइजैकिंग की है, जब श्रीनगर से दिल्ली आ रही प्लेन IC-423  को पांच सिख आतंकियों ने चाकू की नोक पर 111 यात्रियों समेत छह क्रू मेंबर को बंदी बना लिया था। वहीं ख़िलाड़ी कुमार इस फ़िल्म में एक जासूस बने हैं जो प्लेन हाईजैक की गुत्थी को सुलझाते दिख रहे हैं। इस तरह से इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान का एंगल के साथ इस फिल्म में थ्रिल, एक्साईमेंट और क्योरिसीटी इन तीनों का मिश्रण ज़बरदस्त ढंग से आपको देखने को मिलने वाला है।

बता दें कि फिल्म ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल नज़र जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *