ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से जहां भारतीय दर्शकों के लिए विदेशी सीरीज आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं, वहीं कई सारे विदेशी सीरीज के भारतीय संस्करण भी आ रहे है। इस कड़ी में अब नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है बेहद पापुलर फ्रांसीसी सीरीज ‘डिक्स पौर सेंट’ का भारतीय रूपांतरण ‘कॉल माई एजेंट बॉलीवुड’ (Call My Agent Bollywood)।
जी हां, बता दें कि गुरुवार, 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग शो Call My Agent Bollywood की औपचारिक घोषणा की है। दरअसल, Netflix ने शो के टाइटल ट्रैक के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है। इस रैप सॉन्ग में शो के मुख्य कलाकार अहाना कुमरा (Aahana kumra), रजत कपूर (Rajat kapoor), सोनी राजदान (Soni razdan) और आयुष मेहरा (Ayush Mehra) नजर आ रहे हैं। वैसे वीडियो में सभी कलाकारों का अंदाज देखते ही बन रहा है। यहां देखिए Call My Agent Bollywood का टाइटल ट्रैक…
बता दें कि नेटफ्लिक्स शो Call My Agent Bollywood का निर्माण बनिज एशिया के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने किया है। वहीं इस शो को लिखा है अब्बास और हुसैन दलाल ने जबकि इसका निर्देशन किया है शाद अली ने। शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो ये शो बॉलीवुड के ग्लैमर को रोचत तरीके से पेश करेगा, जिसमें बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां गेस्ट के रूप में नजर आएंगी।
शो के बारे में अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर का कहना है कि ‘Call My Agent Bollywood बॉलीवुड एक ऐसा शो है, जो हास्य और दिल को छू लेने वाली भावनाओं के माध्यम से बॉलीवुड की रंगीन दुनिया को दिखाने के लिए तैयार किया गया है… हम शो के निर्माण में सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके तहत नेटफ्लिक्स भारतीय और वैश्विक दर्शकों के लिए कॉल माई एजेंट बॉलीवुड लाया है’।
वैसे देखा जाए तो शो का कॉन्सेप्ट काफी रोचक है, वहीं फांस में इसकी मूल सीरीज ‘डिक्स पौर सेंट’ बेहद लोकप्रिय रह चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि ‘कॉल माई एजेंट बॉलीवुड’ भी दर्शकों को पसंद आएगा और ये शो डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में नए आयाम रचेगा।