Mumbai Diaries 26/11 Trailer

Mumbai Diaries 26/11 Trailer: मुंबई में मौत का तांडव! अपकमिंग सीरीज के ट्रेलर ने दिखाया 26/11 की रात का खौफ़नाक मंजर

26/11, मुम्बई के इतिहास की वो काली रात है, जब शहर में हर तरफ मौत का तांडव हो रहा था। अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ आतंक के साए में डूबी मुंबई की कुछ ऐसी ही तस्वीर लेकर आ रही है। बता दें कि सीरीज का ट्रेलर (Mumbai Diaries 26/11 Trailer) सामने आ चुका है जोकि काफी दंग करने वाला है।

दरअसल, ये सीरीज मुंबई अटैक्स की घटना से प्रेरित एक फिक्शनल ड्रामा सीरीज है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से 26/11 की रात डाक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने पूरे साहस के साथ इमरजेंसी स्थिति को संभाला था। कुल मिलाकर ये सीरीज 26/11 की रात की घटना को मेडिकल टीम के नजरिए से दिखाएगी। बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो की इस वेब सीरिज में कोंकणा सेन, मोहित रैना, श्रेया धनवंतरी, टीना देसाई, सत्यजीत दुबे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे कलाकार प्रमुख किरदारों में नज़र आने वाले हैं।

वहीं अमेज़न प्राइम ने बुधवार को मुंबई के आइकॉनिक गेटवे ऑफ इंडिया पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ का ट्रेलर रिलीज़ किया है। बात करें अगर ट्रेलर की तो इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से 26/11 की रात मुंबई के अस्पताल में मेडिकल टीम ने बेहद चुनौतिपूर्ण स्थिति में ड्यूटी पूरी की और मानवता का परिचय दिया था। इस तरह से देखा जाए तो ये ट्रेलर काफी प्रभावी है। यहां देखिए ट्रेलर (Mumbai Diaries 26/11 Trailer)…

बता दें कि वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ अगले महीने 9 सितम्बर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज़ का निर्माण निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है। जबकि निखिल गोंसाल्विस के साथ मिलकर निखिल आडवाणी ने इसका सह लेखन और निर्देशन किया है।

असल में, ये वही टीम है, जिसने डी-डे और बाटला हाउस जैसी स्पाई थ्रिलर सीरीज पेश की है, ऐसे में वेब सीरीज ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ से भी दर्शकों का काफी उम्मीदें लग चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *