ओटीटी प्लेटफॉर्म के चलते इंटरनेशनल वेब सीरीज का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अमेरिकन ड्रामा सीरीज सिटाडेल (Citadel) को लेकर भी फैंस में कुछ ऐसी ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। दरअसल, सिटाडेल के मेन वर्जन के साथ ही इसके कई सैटेलाइट वर्जन बन रहे हैं। जिसमें भारतीय वर्जन को लेकर भी चर्चाएं तेज होने लगी है और खबर है सिटाडेल के इंडियन वर्जन में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आने वाले हैं।
Citadel के इंडियन वर्जन में नजर आएंगे वरुण धवन
जी हां, बता दें कि इंटरनेशनल सीरीज सिटाडेल के ओरिजिनल वर्जन में जहां प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लीड रोल में नजर आने वाली हैं, तो वहीं सिटाडेल के इंडियन स्पिन में वरुण धवन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस तरह से देखा जाए तो वरुण धवन इस इंटरनेशनल सीरीज के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अगर बात करें Citadel की तो ये अमेज़न प्राइम की एक एक्शन-एडवेंचर स्पाई सीरीज है, जिसमें बतौर लीड रोल प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन कास्ट किए गए हैं।
राज एंड डीके करेंगे सीरीज को डायरेक्ट
गौरतलब है कि Citadel के मेन सीरीज की शूटिंग जहां शुरू हो चुकी है तो वहीं जल्द ही सिटाडेल के इंडियन वर्जन की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। बता दें कि ओरिजनल सीरीज का प्रोडक्शन अवेंजर्स फिल्म बनानेवाली जोड़ी रूसो बदर्स कर रही है तो वहीं इसके इंडियन वर्जन का जिम्मा ‘द फैमिली मैन’ जैसी सीरीज के निर्माता राज एंड डीके को मिला है। वैसे जैसे ही इस इंटरनेशनल सीरीज में वरुण धवन के कास्ट किए जाने की खबरें सामने आई हैं, वरुण धवन के फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।
वहीं अगर बात करें वरुण धवन के बाकी प्रोजेक्ट की तो वो ‘जुग जुग जियो’, ‘इक्कीस’, ‘रणभूमि’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मो में नज़र आने वाले हैं। इनके अलावा वरुण धवन परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की बायोपिक में भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।