फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’

लंबे इंतजार के बाद ‘हाथी मेरे साथी’ ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

कोरोनाकाल में लंबे समय तक थिएटर्स बंद रहने के अब जब सिनेमाघरों के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए गए हैं, तो वहां फिल्मों को वाजिब दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स के पास फिल्म की रिलीज के साथ लागत वसूल करने का एक मात्र विकल्प ओटीटी रिलीज ही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi mere saathi) की जो लंबे इंतजार के बाद अब सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।

ओटीटी के साथ टीवी पर प्रीमियर होगी ‘हाथी मेरे साथी’

जी हां, बता दें कि राणा दग्गुबाती (Rana daggubati) और पुल्कित सम्राट (Pulkit samrat) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ इरोस नाऊ पर 18 सितम्बर को रात 9 बजे ही रिलीज होगी। इसके साथ ही ज़ी सिनेमा पर इसका टीवी प्रीमियर किया जाएगा। बात करें फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ की तो एक इंसान और हाथी के बीच भावनात्मक रिश्ते की कहानी है, जिसमें जंगल और हाथियों को बचाने की जद्दोजिहद दिखेगी। फिल्म में राणा दग्गुबाती और पुल्कित सम्राट के साथ श्रिया पिलगांवकर और ज़ोया हुसैन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। वहीं फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन ने किया है।

तमिल और तेलुगु संस्करण थिएटर में हो चुका है रिलीज

गौरतलब है कि ये फिल्म (Haathi mere saathi) सबसे पहले बीते साल 2 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, पर तभी कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो सका। फिर इसके बाद इस साल तमिल और तेलुगु संस्करण के साथ ‘हाथी मेरे साथी’ का हिंदी संस्करण 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला था। पर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज स्थगित कर दिया गया। हालांकि वहीं फिल्म का तेलुगु संस्करण ‘अरण्य’ और तमिल संस्करण ‘कादान’ 26 मार्च को ही रिलीज हुआ था।

फिलहाल अब फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’  का हिंदी वर्जन ओटीटी के साथ ही टीवी प्रीमियर के लिए तैयार है तो फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि साल 1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना स्टारर  फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ को दर्शकों को काफी प्यार मिला था, ऐसे में देखने वाली बात होगी की ये फिल्म दर्शकों को कितना लुभा पाती है।

ये भी पढ़ें-
अजय-अक्षय से पिछड़ गए शाहरुख खान, OTT पर न होने का डर लगा सताने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *