साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ (Pushpa: the Rise) इन दिनों सिने जगत में छाई हुई है, आलम ये है कि न सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी इस फिल्म का खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में जब हाल ही में फिल्म दक्षिण भाषा में ओटीटी पर रिलीज हुई तो हिंदी भाषी फैंस को खासा निराशा हुई। लेकिन बता दें कि हिंदी भाषी दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो चला है और ‘पुष्पा’ हिंदी में (Pushpa in Hindi) जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
जी हां, बता दें कि इस बात की औपचारिक घोषणा की जा चुकी है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा- द राइज 14 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। गौरतलब है कि इससे एक सप्ताह पहले ये फिल्म तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी। जिसके बाद फिल्म के हिंदी भाषा में रिलीज होने की मांग की जाने लगी थी। वही फिल्मी गलियारे से आ रही खबरों की माने तो फिल्म ‘पुष्पा’ हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसी के चलते इसके हिंदी वर्जन (Pushpa in Hindi) को ओटीटी पर स्ट्रीम करने में देर किया गया था।
वहीं बात करें फिल्म पुष्पा की तो ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक साधारण मजदूर पुष्पा राज के लाल चंदन के तस्कर बनने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से पुष्पा, लाल चंदन के तस्करों के गिरोह में शामिल होता है फिर वहां अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर उस सिंडिकेट का मुखिया बन जाता है । फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का लीड रोल निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) उनके अपोजिट नजर आई हैं, तो वहीं फहाद फासिल ने इस फिल्म में पुलिस अधिकारी शेखावत की भूमिका निभाई है।